शिक्षा मित्रों के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित
लखनऊ (ब्यूरो)। दूसरे चरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षा मित्रों के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया है। इसमें 69,739 शिक्षा मित्रों ने परीक्षा पास की है। अब इन शिक्षा मित्रों के सहायक अध्यापक बनने का रास्ता साफ हो गया है। बेसिक शिक्षा परिषद जल्द ही इन्हें सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा।
राज्य सरकार शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा से बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करेगी। पहले चरण में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षा मित्रों को समायोजित किया जा चुका है। दूसरे चरण में 91,200 शिक्षा मित्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने रविवार को परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इसमें से 69,739 पास हुए हैं और 19,766 का परिणाम अपूर्ण है। इसके अलावा 913 फेल, 26 नकल करते हुए पकड़े गए और 756 के फार्म निरस्त हो गए थे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय मंत्री कौशल कुमार सिंह और आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने का स्वागत करते हुए दूसरे चरण में पास होने वाले शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने संबंधी कार्यक्रम जल्द घोषित करने की मांग की है |
पत्राचार द्विवर्षीय बीटीसी का परिणाम घोषित : 91200 परीक्षार्थियों में से 69739 परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण-
जासं, इलाहाबाद : आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शिक्षामित्रों का पत्राचार बीटीसी द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा वर्ष 2014 द्वितीय चरण चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम जारी हो गया है। परीक्षा में 91200 परीक्षार्थी शामिल हुए उनमें से 69739 उत्तीर्ण हुए हैं।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद नीना श्रीवास्तव ने बताया कि समाज कल्याण विभाग एवं प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों का दूरस्थ विधि से बीटीसी प्रशिक्षण परीक्षा वर्ष 2014 द्वितीय चरण चतुर्थ सेमेस्टर के अभ्यर्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। इसमें 913 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित हुए हैं, जबकि 756 का परिणाम निरस्त हुआ है। अनुचित साधनों का इस्तेमाल करते हुए अलीगढ़ में एक, फर्रुखाबाद में छह, लखीमपुरखीरी में एक, कौशांबी में 17 तथा फतेहपुर में एक अभ्यर्थी का इस सेमेस्टर का परीक्षाफल निरस्त किया जाता है। सभी 26 अभ्यर्थियों को अगली परीक्षा में इसी सेमेस्टर में फिर शामिल किए जाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे ही परीक्षा केंद्र राजकीय बालिका इंटर कालेज मिर्जापुर का द्वितीय प्रश्नपत्र, राजकीय बालिका इंटर कालेज कड़ा कौशांबी का प्रथम प्रश्नपत्र के संबंध में प्राप्त आख्या के आधार पर परीक्षाफल समिति के 16 दिसंबर को लिए गए निर्णय के अनुसार निरस्त करते हुए फिर परीक्षा कराए जाने का निर्णय हुआ है।
...............
शिक्षामित्र संघ गदगद-
इलाहाबाद : शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष गाजी इमाम आला ने सचिव परीक्षा नियामक के आदेश पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सचिव ने वादा किया था कि जल्द ही परिणाम घोषित कर देंगे उसी के अनुरूप यह निर्णय लिया गया है।
खबर साभार : दैनिकजागरण/अमरउजाला
0 Comments