logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पेंशनभोगियों से आधार संख्या लें बैंक : पेंशन पाने वालों को डिजिटल लाइफ सार्टिफिकेट मुहैया कराने की कवायद-

पेंशनभोगियों से आधार संख्या लें बैंक : पेंशन पाने वालों को डिजिटल लाइफ सार्टिफिकेट मुहैया कराने की कवायद-

नई दिल्ली (भाषा)। बैंकों से केंद्र सरकार के सभी पेंशनभोगियों से आधार तथा मोबाइल नंबर प्राप्त करने को कहा गया है। पेंशनभोगियों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने तथा आसानी से पेंशन के वितरण के मकसद से यह कदम उठाया जा रहा है। केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को 12 अंकों वाला आधार संख्या उपलब्ध कराने के लिए केंद्र ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के विशेष अभियान पर जोर दिया है। आधार संख्या देश में कहीं भी पहचान और पते के साक्ष्य के रूप में काम करता है। यह कदम पेंशनभोगियों को आधार आधारित डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने की सरकार की पहल का हिस्सा है। हाल ही में कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन मंत्रालय के सचिव (पेंशन) ने डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र योजना के क्रि यान्वयन से जुड़े मामलों पर विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 नवम्बर को की थी। पेंशनभोगी अब पेंशन जारी रखने के लिए अधिकारियों के समक्ष अपनी उपस्थिति डिजिटल माध्यम से दर्ज करा सकते हैं जबकि अभी उन्हें स्वयं उपस्थित होकर या मनोनीत प्राधिकरणों द्वारा जारी जीवन प्रमाणपत्र के जरिये अपनी मौजूदगी की जानकारी देनी होती है। बैठक के ब्योरे के अनुसार, ‘बैंकों को यह सूचना दी गई कि सभी बैंकों को ई-केवाईसी नियमों के तहत पेंशनभोगियों से आधार संख्या और मोबाइल नंबर लेने की जरूरत होगी क्योंकि यह सरकार की ‘डिजिटल इंडिया’ पहल का महत्वपूर्ण हिस्सा है।’ देश में 50 लाख केंद्र सरकार के पेंशनभोगी हैं।

      खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

Post a Comment

0 Comments