रसोइयों का आंदोलन खत्म : पाल्य व्यवस्था समाप्त करने की थी मांग-
लखनऊ। पाल्य व्यवस्था समाप्त करने और हर साल चयन प्रक्रिया का विरोध कर रही रसोइया महिलाओं ने आश्वासन के बाद अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है। रसोइया एकता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजित राम पाल ने बताया कि एसीएम अनिल कुमार के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त किया गया है लेकिन जनवरी तक मांग न पूरी न हुई तो वे फिर आंदोलन को मजबूर होंगे। गौरतलब है कि तीन दिन से लक्ष्मण मेला मैदान में मांगों को लेकर रसोइया महिलाएं प्रदर्शन कर रही थीं।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments