हाॅट कुक्ड के मेन्यू की मॉनिटरिंग करें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता : आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक हुई-
महराजगंज। उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला इकाई की बैठक मंगलवार को जिला मुख्यालय पर हुई। जिला संरक्षक नागेंद्र दुबे ने कहा कि एनजीओ की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाटकुक्ड योजना के तहत गरम भोजन की सप्लाई की जा रही है। जिसमें मेन्यूू का अनुपालन नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जितने बच्चों को हाट कुक्ड दिया जाता है उतने ही का प्रमाण पत्र केंद्रों से दिया जाए।
अध्यक्ष सरिता जायसवाल ने कहा कि एनजीओ की ओर से जो मेन्यू बनाया गया है। उसका अनुपालन नहीं कराया जा रहा है। एनजीओ के लोग बच्चों को प्रतिदिन खिचड़ी ही दे रहे हैं। खिचड़ी बच्चों के सेहत के ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि एनजीओ की ओर से की जा रही मनमानी पर अंकुश लगाना जरूरी है। वंदना तिवारी ने कहा कि हाटकुक्ड योजना का धन मातृ समितियों के अध्यक्ष व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के संयुक्त खाते में भेजा जाना चाहिए। लेकिन जिला स्तरीय अधिकारी शासनादेश का उल्लंघन कर मनमाना कार्य कर रहे हैं। आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने मांगों का पत्रक सीडीओ को दिया। इस मौके पर प्रेमचंद प्रजापति, कौशल्या, सरोज, मनोरमा गौतम, अंजना देवी समेत तमाम आंगनबाड़ी कर्मचारी मौजूद रहे।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments