प्रशिक्षुओं की मुराद पूरी, तोड़ा अनशन : बीटीसी 2011 एवं विशिष्ट बीटीसी : जिलेवार सीटों की घोषणा -
जासं, इलाहाबाद : बीटीसी 2011 एवं विशिष्ट बीटीसी के प्रशिक्षुओं की मुंहमांगी मुराद पूरी हो गई है। शासन ने शिक्षक भर्ती के 15 हजार पदों के लिए पूरी समय सारिणी जारी कर दी है। इस पर शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर आंदोलन खत्म कराया।
प्रदेश भर के प्रशिक्षु शिक्षा निदेशालय में छह दिन से आंदोलन कर रहे थे। पहले आमरण अनशन शुरू हुआ और बाद में इसे क्रमिक अनशन में तब्दील कर दिया गया। इनकी मांग शासन की ओर से स्वीकृत 15 हजार पदों की भर्ती की समय सारिणी एवं विज्ञप्ति जारी करने की थी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा के भेजे प्रस्ताव पर शासन ने सारिणी मंगलवार को जारी कर दी है। माध्यमिक शिक्षक संघ के विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सचिव की ओर से शासन को भेजे पत्र को पढ़कर सुनाया गया और बाद में प्रशिक्षुओं को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। यहां पर प्रदेश अध्यक्ष योगेश पांडेय, मान बहादुर सिंह, ध्यान सिंह, धीरज सिंह, रमाशंकर सिंह, प्रदीप मौर्या, रमेश चंद्र शुक्ल, जगदीश प्रसाद, महेश दत्त शर्मा, शैलेंद्र कुमार पांडेय, अजीत मिश्रा, अनुज पाटिल, मुकेश मिश्र, सुरेश गांधी आदि थे।
खबर साभार : दैनिकजागरण व अमरउजाला
0 Comments