logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

लचीला होना चाहिए शैक्षिक ढांचा-

लचीला होना चाहिए शैक्षिक ढांचा-

जासं, इलाहाबाद : किसी भी देश की उन्नति एवं अवनति वहां की शिक्षा व्यवस्था पर आधारित होती है। शैक्षिक ढांचा अच्छा है तो देश उत्तरोत्तर प्रगति करता है, जबकि यह ठीक न होने पर विकास की प्रक्रिया गतिमान नहीं होती। यह बात रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रो. राबर्ट कर्ल ने साक्षात्कार में कही।

उन्होंने कहा कि किसी देश का शैक्षिक ढांचा काफी लचीला होना चाहिए। इस व्यवस्था में कमजोर एवं योग्य दोनों प्रकार के छात्र-छात्राओं को सहूलियत मिलती है। कमजोर छात्र को भी शिक्षा प्रणाली की खूबी अपने साथ लेकर चलती है और तेज दिमाग वाले छात्र भी अपनी गति से आगे बढ़ते रहते हैं। इसकी वजह यह है कि इस व्यवस्था में शिक्षा की पहुंच सब तक होती है। भारत की शैक्षिक प्रणाली के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यहां की व्यवस्था से वह वाकिफ नहीं है, लेकिन अमेरिका समेत कई देशों में शैक्षिक ढांचा काफी लचीला है। बोले, यहां आकर एवं युवा वैज्ञानिकों से मिलकर अच्छा लगा। बोले, युवाओं में आगे बढ़ने की ललक है और वह बहुत कुछ और बहुत जल्द सीख लेना चाहते हैं।

Post a Comment

0 Comments