logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बिना मान्यता के स्कूल मिले तो बीईओ पर कार्रवाई : मई 2013 की शर्त पूरा न करने वाले स्कूल भी बंद होंगे-

बिना मान्यता के स्कूल मिले तो बीईओ पर कार्रवाई  : मई 2013 की शर्त पूरा न करने वाले स्कूल भी बंद होंगे-

गोरखपुर। बिना मान्यता संचालित होने वाले स्कूलों पर शासन ने सख्ती बरती है। ऐसे स्कूल नहीं चलेंगे और मई 2013 की शर्तों को पूरा न करने वाले मान्यता प्राप्त स्कूल भी बंद होंगे। बीएसए ने सभी बीईओ से बिना मान्यता चलने वाले स्कूलों की सूची सप्ताह भर मांगी है। हिदायत दी गई है कि चेकिंग में ऐसे स्कूल संचालित होते मिले तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

बीएसए कमलाकर पांडेय ने बताया कि शिक्षा के अधिकार नियमावली 2011 के तहत मान्यता प्रदान करने के लिए मानक व शर्तों का पालन नहीं करने वाले स्कूलों को बंद कराया जाएगा। अभिभावक भी अपने बच्चों का प्रवेश मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही कराएं। बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाध्यापक द्वारा जारी किया गया टीसी, अंक पत्र और अन्य प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे। जुलाई 2010 के पूर्व मान्यता लेने वाले सभी स्कूलों की मान्यता भी अवैध है।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments