15,000 शिक्षक भर्ती : लखनऊ में सबसे कम तो सीतापुर और बलरामपुर में सर्वाधिक पद-
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 15,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए जिलेवार पदों का ब्यौरा जारी कर दिया गया है। इसमें सीतापुर व बलरामपुर में सर्वाधिक 500-500 तथा गोरखपुर, इलाहाबाद व बदायूं में 400-400 पद हैं तो लखनऊ सहित पांच जिलों में सबसे कम 10 पद हैं। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बताया कि जिलेवार रिक्तियां मिल गई हैं और इसके आधार पर ही भर्तियां होंगी।
टीईटी पास बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों को 15,000 सहायक अध्यापक के पद पर भर्ती के लिए सोमवार को आदेश जारी किया गया। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने मंगलवार को जिलेवार रिक्तियों का ब्यौरा शासन को उपलब्ध कराया। इसके आधार पर जिलों को यह निर्देश दिया गया है कि पदों के अनुरूप विज्ञापन निकालते हुए भर्तियां की जाएंगी।
जिलेवार 15000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया इसी माह : लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और कानपुर नगर जिलों में सबसे कम भर्ती केवल दस-दस पदों पर-
लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 15000 शिक्षकों की भर्ती होगी। इनमें सबसे ज्यादा 1610 पद लखनऊ मंडल में रिक्त हैं। लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और कानपुर नगर में सबसे कम भर्तियां होंगी। इनमें हर जिले में केवल दस पद खाली हैं। इन पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू होनी है। भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने जिलेवार रिक्तियों का विवरण भेजा है।
• कहां कितने पद खाली-
-हापुड़, महाराजगंज, जालौन, शामली- प्रत्येक में 50
-बागपत, बुलंदशहर, कासगंज, कौशांबी, झांसी, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, रामपुर, अमरोहा, कानपुर देहात -प्रत्येक में 100
-वाराणसी, सोनभद्र, संत रविदास नगर, ललितपुर, बाराबंकी, गोंडा, संभल, औरैया, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर - प्रत्येक में 150
-आगरा, फीरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस, मथुरा, प्रतापगढ़, चंदौली, मीरजापुर, लखीमपुर खीरी, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, फैजाबाद, अमेठी, फर्रुखाबाद, कन्नौज - प्रत्येक में 200
-पीलीभीत, शाहजहांपुर, फतेहपुर, इटावा- प्रत्येक में 250
-मैनपुरी, बरेली, गाजीपुर, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, सुल्तानपुर, बिजनौर, आजमगढ़, मऊ- प्रत्येक में 300
-मुरादाबाद व बहराइच - प्रत्येक में 350
-बदायूं, इलाहाबाद, गोरखपुर, बलिया - प्रत्येक में 400
-जौनपुर - 450
-सीतापुर, बलरामपुर - प्रत्येक में 500
खबर साभार : दैनिकजागरण व अमर उजाला
0 Comments