logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्राइमरी स्कूलों में भर्ती होंगे 15 हजार सहायक शिक्षक : 13 दिसंबर को जारी होंगे जिलेवार विज्ञापन, ऑनलाइन आवेदन 16 से-

प्राइमरी स्कूलों में भर्ती होंगे 15 हजार सहायक शिक्षक : 13 दिसंबर को जारी होंगे जिलेवार विज्ञापन, ऑनलाइन आवेदन 16 से-

15 हजार बीटीसी/वि0 बीटीसी और उर्दू बीटीसी सहायक अध्यापक की भर्ती की समय सारिणी जारी करने संबंधी सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद,उ0प्र0 द्वारा तकनीकी ,
निदेशक,एनआईसी को लिखे पत्र की प्रतिलिपि दिनांक 29/11/14

• पत्र की प्रति अभी प्राप्त नहीं हुआ है प्राप्त होते ही पोस्ट के साथ लगाया जायेगा |

निम्न समय सारिणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी:-

1- जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा विज्ञापन प्रकाशित करने की तिथि- 13 दिसंबर 2014

2- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ आवेदन भरने की प्रारंभ होने की तिथि-  16 दिसंबर 2014

3- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-चालान फॉर्म प्रिंट करने की अंतिम तिथि-  06 जनवरी 2015

4- ई-चालान फॉर्म द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 07 जनवरी 2015

5-चालान फॉर्म भरते हुए आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि-10 जनवरी 2015

6- जनपद में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग/सत्यापन- अंतिम तिथि के 15 दिन के पश्चात

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 16 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला स्तर पर विज्ञापन 13 दिसंबर को प्रकाशित कराएंगे। भर्ती के लिए 10 जनवरी 2015 तक आवेदन लिए जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता के निर्देश पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलों को निर्देश भेज दिया है।

प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता बीटीसी करने के बाद टीईटी पास होना अनिवार्य है। प्रदेश में टीईटी पास बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगारों की बड़ी संख्या है। भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं। सचिव बेसिक शिक्षा ने परिषद को निर्देश दिया था कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी किया जाए। बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके आधार पर आदेश जारी करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन के लिए यूपी डेस्को सर्वर उपलब्ध कराएगा, जिसकी अलग से वेबसाइट होगी। भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों को इसी वेबसाइट पर पहले ऑनलाइन पंजीकरण करते हुए ई-चालान प्राप्त करना होगा। ई-चालान के आधार पर बैंकों में पैसा जमा कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

          खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments