बीईओ के निलंबन की संस्तुति : सीडीओ ने नौ गांवों के प्रधानों का खाता सीज किया-
महराजगंज। सीडीओ ने शुक्रवार को विकास भवन में एमडीएम, स्कूल ड्रेस व प्राथमिक विद्यालयों में पेयजल व स्वच्छता को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्हें 54 प्राथमिक विद्यालयों में एमडीएम की स्थिति खराब मिली। सबसे अधिक मिठौरा ब्लाक में बच्चों को दोपहर का भोजन न मिलने पर मिठौरा के बीईओ के निलंबन की संस्तुति दी है। तीन दिन तक नौ विद्यालयों में लगातार भोजन न बनवाने पर इसके लिए जिम्मेदार इन गांवों के प्रधानों के खाते सीज किए गए हैं।
सीडीओ प्रेम प्रकाश सिंह ने समीक्षा बैठक में बताया कि प्राथमिक विद्यालयों पर दोपहर का भोजन जांच करने के लिए टास्क फोर्स बनाई गई है। टास्क फोर्स के अधिकारियों ने इसकी जांच की थी। जिसमें नौ विद्यालय ऐसे मिले जहां तीन दिनों तक लगातार भोजन नहीं बना था। सीडीओ ने इस मामले में बीईओ लक्ष्मीपुर का भी स्पष्टीकरण तलब किया है। 29 अक्टूबर को मंडलायुक्त ने लक्ष्मीपुर ब्लाक के बरगदवां जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया था। जहां 90 नामांकित बच्चों में केवल 18 ही उपस्थित मिले। यहां भोजन कितने बच्चों का बन रहा है, इसके बारे में पूछने पर शिक्षक जबाव नहीं दे पाए थे।
सीडीओ ने स्कूलों में ड्रेस वितरण को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दिया है कि लक्ष्य पूरा न करने वाले बीईओ के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। जो बीईओ 30 नवंबर तक ड्रेस वितरण पूरा नहीं कराते हैं, उनके निलंबन की संस्तुति की जाएगी। सीडीओ ने जल निगम के एक्सईएन को निर्देश दिया कि वर्ष 2006 के पहले तथा इसके बाद स्कूलों में लगाए गए इंडिया मार्क हैंडपंप की स्थिति के बारे में बताएं और मरम्मत और हैंडपंप को रिबोर कराया जाए।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments