logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेसिक स्कूलों में पहली कक्षा से होगी अंग्रेजी की पढ़ाई : बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविन्द चौधरी-

बेसिक स्कूलों में पहली कक्षा से होगी अंग्रेजी की पढ़ाई : बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविन्द चौधरी-

१-बेसिक स्कूलों में अब जुलाई के बजाए अप्रैल से सत्र की शुरूआत होगी

२-बेसिक शिक्षामंत्री ने कहा किसी भी दो प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराकर सहायक अध्यापक बने शिक्षा मित्रों को वेतन दिया जाए

३-बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने बराबर स्कूलों के निरीक्षण पर जोर दिया

लखनऊ। सूबे के बेसिक स्कूलों में अब पहली कक्षा से अंग्रेजी की पढ़ाई होगी। यह निर्देश गुरुवार को बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने विभागीय समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि बेसिक स्कूलों में अब जुलाई के बजाए अप्रैल से ही सत्र की शुरुआत होगी।

चौधरी ने बेसिक शिक्षा निदेशालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। इसमें निदेशालय के अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक में एक आदर्श स्कूल बनाने के निर्देश पिछली बैठक में दिए गए थे लेकिन अभी अधिकारियों ने इस सिलसिले में काम नहीं किया। इसमें तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों के खेलकूद व गणित विषय पर भी जोर दिया जाए। यह जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी/शिक्षिकाओं की होगी। मंत्री ने कहा कि गाव के स्कूलों में बच्चों की कमी पाई गई तो ग्राम प्रधान व प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे।

बैठक में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने स्कूलों के बराबर निरीक्षण पर जोर दिया। राज्य मंत्री कैलाश चौरसिया ने स्कूलों में शारीरिक शिक्षा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो शिक्षिका अपने क‌र्त्तव्य से हटेगी उसके विरुद्ध आर्थिक, सामाजिक दंड की व्यवस्था हो, तभी गुणवत्ता में सुधार होगा। राज्य मंत्री वसीम अहमद ने अशासकीय विद्यालयों में दुर्बल वर्ग के बच्चों को प्रवेश की पूरी जानकारी देने के निर्देश दिए।

राम गोविंद चौधरी ने शिक्षा मित्र से सहायक शिक्षक बनाए गए 58129 शिक्षकों के किसी भी दो प्रमाण पत्रों की जांच कराकर वेतन भुगतान आदेश जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि हाईस्कूल, इंटर या फिर अन्य प्रमाण पत्रों की अन्य जिलों की तरह संबंधित स्कूल से पुष्टि करा ली जाए। मंत्री से मिलकर आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने जल्द से जल्द वेतन भुगतान प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की ।

     खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments