logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अब तो जागो और सहेजो बचपन : प्रदेश सरकार द्वारा श्रम विभाग को खास मिशन पर लगाया गया-

अब तो जागो और सहेजो बचपन : प्रदेश सरकार द्वारा श्रम विभाग को खास मिशन पर लगाया गया-

बाराबंकी : सरकार चाहें कितने भी दावे करें। विभागीय कार्रवाई के नाम पर लोगों को डराने का लाख प्रयास करें लेकिन हकीकत सारे दावों व प्रयासों को खोखला साबित कर देती हैं। कुछ ऐसा ही इन मासूमों को देखकर लगता है। जिनके हाथों में कापी-किताबें होनी चाहिए, वे बोझ उठा रहे हैं और कीचड़ में उनके हाथ सने हुए हैं। विभाग ने जुलाई से अब तक महज छह बच्चों को श्रम मुक्त कर सका है।

प्रदेश सरकार द्वारा श्रम विभाग को खास मिशन में लगाया गया था। मिशन था कि कम उम्र में खतरनाक काम करने वाले बच्चों को सेवा योजकों के चुंगल से छुड़ाने का। इस मिशन में चिहिन्त मासूम बच्चों को स्कूल की दहलीज तक पहुंचाना भी शामिल था। इतना ही नहीं विभाग ऐसे मासूमों के मां-बाप को मनरेगा जैसी किसी योजना के तहत रोजगार दिलाने के लिए भी कोशिश करेगा। जहां तक शासन की इस मंशा का सवाल है तो श्रम विभाग उस पर पानी फेरने पर तुला हुआ है। आज भी शहर व ग्रामीण अंचलों में बच्चें काम करने के लिए सेवा योजकों के चुंगल में फंसे हुए है। आंकड़े बता रहे है कि जनपद में बाल श्रमिकों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है लेकिन ऐसा नहीं है। जिले के ऐसे तमाम स्थान हैं जहां पर बाल मजदूर काम करते दिखाई देते हैं। कुछ ऐसा ही नगर व देहात के गली कूचों में नजारा देखने को मिलता है। जहां काम के बोझ के नीचे बचपन सिसकता नजर आता है लेकिन इन पर जिम्मेदारों की नजरें मेहरबान होती नजर नहीं आती है। योजना थी कि 9 से 14 वर्ष के बच्चों को श्रम मुक्त कराया जाए। जिले में चले अभियान में विभाग को महज छह बच्चें ही काम करते पाए गए है जिन्हें मुक्त कराकर इतिश्री कर लिया है।

यहां नहीं पड़ती विभाग नजर

जिले के नवाबगंज तहसील के जहांगीराबाद, मसौली, सदरूद्दीनपुर, त्रिलोकपुर व राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबों पर, रामनगर, रानीबाजार, सफदरगंज, सिरौलीगौसपुर, अहमदपुर, कोटवासड़क, उधौली, हैदरगढ़, सुबेहा, त्रिवेदीगंज, नई सड़क, असंद्रा, कुर्सी, निगोहा, देवा, फतेहपुर, सूरतगंज, सिहाली, रामसनेहीघाट आदि इलाकों में ढाबों, होटलों, आटोमोबाइल्स की दुकानों पर काम करते देखे जा सकते है।

----------

जुलाई से अब तक छह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है। विभाग के अधिकारी लगातार बाल श्रमिकों की तालाश में लगे हुए है।

कीर्तिवर्धन ¨सह श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बाराबंकी

Post a Comment

0 Comments