logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

14 नवम्बर से स्‍कूलों में शुरू होगा बाल स्वच्छता मिशन -

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बाल-दिवस 14 नवम्बर से बाल स्वच्छता मिशन प्रारंभ होगा। इसके तहत स्‍कूलों में स्वच्छता संबंधी गतिविधियाँ संचालित होंगी। स्कूलों में 14 से 19 नवम्बर तक विद्यार्थियों में स्वच्छता एवं सफाई के विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरूकता लाने के साथ ही उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

प्रदेश की सभी शालाओं में 14 नवम्बर को बाल केबिनेट द्वारा स्वच्छता पर परिचर्चा होगी। परिचर्चा में स्वच्छता के विषयों पर भाषण एवं अन्य प्रतियोगिता होगी। जन-समुदाय को स्वच्छता का संदेश देने के लिये स्वच्छता रैली आयोजित की जाएगी।

15 नवम्बर को शालाओं में स्वच्छता पर प्रश्न-मंच होंगे। मध्यान भोजन के पहले विद्यार्थियों द्वारा साबुन से हाथ धोए जायेंगे।

16 नवम्बर को शालाओं में शिक्षकों द्वारा स्वच्छता को लेकर विद्यार्थियों के लिये उदबोधन कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम का प्रमुख बिन्दु आसपास की स्वच्छता एवं साबुन से हाथ धोना रहेगा। कार्यक्रम के बाद विद्यालयों में साबुन से हाथ धोने का कार्यक्रम भी होगा। शालाओं में साबुन की गणना कर सोप-बेंक का गठन किया जायेगा।

17 नवम्बर को स्वच्छ विद्यालय अभियान में विद्यालय एवं परिसर को साफ बनाये रखने की जानकारी दी जायेगी।

18 नवम्बर को शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व बताते हुए उन्हें प्रेरित किया जायेगा। विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने वार्ड में शाला-त्यागी बच्चों की पहचान कर उन्हें शाला आने के लिये प्रेरित किया जायेगा।

स्कूलों में 19 नवम्बर को विद्यार्थी प्रार्थना के दौरान स्वच्छता की शपथ लेंगे। इसी दिन सामूहिक सफाई अभियान होगा।

राज्य-स्तरीय सम्मेलन में जिला-स्तर पर पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों एवं स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त शालाओं को पुरस्कृत किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती से प्रारंभ हुए स्वच्छ भारत अभियान में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी स्थान, सार्वजनिक स्थलों, घर एवं शालाओं में स्वच्छता बनाये रखने की विशेष मुहिम प्रारंभ की गई है।

      

Post a Comment

0 Comments