निलंबित बीईओ की तैनाती हुई : अपर निदेशक बेसिक शिक्षा ने किया बहाल-
• लक्ष्मीपुर ब्लाक के बीईओ रामबहादुर बस्ती जिले के सल्टौआ और अनूप त्रिपाठी देवरिया जिले के रूद्रपुर ब्लाक में हुई नयी तैनाती
महराजगंज। जनपद के निलंबित चल रहे दो बीईओ को शिक्षा विभाग ने तैनाती का आदेश दिया है। दोनों बीईओ पिछले साल गोरखपुर के एक होटल में पूर्व बीएसए के साथ भ्रष्टाचार करने के मामले में पकड़े गए थे। इनके विरुद्ध केस दर्ज हुआ और जेल में बंद थे। सिसवा में तैनात रहे बीईओ अनूप कुमार त्रिपाठी और लक्ष्मीपुर ब्लाक में तैनात रहे बीईओ रामबहादुर वर्मा ने जेल से रिहा होने के बाद बहाली के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर अपर निदेशक बेसिक शिक्षा ने इन दोनों को बहाल करते हुए नई तैनाती स्थल के लिए भेजा है।
बीएसए को भेजे गए पत्र में अपर निदेशक ने अनूप कुमार त्रिपाठी को देवरिया जिले के रुद्रपुर ब्लाक के बीईओ पद पर बहाली का निर्देश दिया है। जबकि रामबहादुर वर्मा को बस्ती जनपद के सल्टौआ ब्लाक के बीईओ पद पर तैनात करने का निर्देश अपर निदेशक ने भेजा है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments