logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पदोन्नति पत्र के लिए शिक्षक गुस्साए : बीएसए दफ्तर पर सहायक अध्यापकों ने किया प्रदर्शन, सूची बनाने का कार्य बाधित हुआ-

पदोन्नति पत्र के लिए शिक्षक गुस्साए : बीएसए दफ्तर पर सहायक अध्यापकों ने किया प्रदर्शन, सूची बनाने का कार्य बाधित हुआ

महराजगंज। पदोन्नति पत्र जारी करने की मांग को लेकर प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों ने शनिवार की शाम बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शिक्षकों के हंगामे के कारण पदोन्नति का कार्य कर रहे लिपिकों को सूची बनाने का कार्य रोक देना पड़ा।
परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों को प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सहायक अध्यापक पद पर पदोन्नति करने के लिए 28 अक्टूबर को डायट पर काउंसिलिंग हुई थी। जिले में पांच साल पूरी करने वाले 385 सहायक अध्यापकों को पदोन्नत करना है। पहले शिक्षक विहीन विद्यालयों पर पदोन्नत की जानी है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग अध्यापकों की पदोन्नति के लिए शिक्षक विहीन विद्यालयों की सूची बनाने में जुटा है। वहीं शिक्षक पदोन्नति पत्र जारी करने की मांग को लेकर शनिवार को सुबह से ही बीएसए कार्यालय परिसर पहुंचे। शाम तक बीएसए के नहीं आने पर हंगामा कर दिया। बीएसए कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग करने लगे। कर्मचारियों के समझाने पर लोग माने।

शिक्षक बलराम निगम ने कहा कि काउंसिलिंग के 24 घंटे के अंदर पदोन्नति पत्र जारी करने का नियम है, लेकिन एक अक्टूबर बीत जाने के बाद भी पदोन्नति पत्र नहीं जारी किया गया है। पदोन्नति पत्र कब जारी किया जाएगा इसकी स्पष्ट जानकारी भी नहीं दी जा रही है। इस दौरान अंबरीश शुक्ला, नीरज राय, साकेत, सारस्वत, वसीम बानो, सीमा पांडेय आदि मौजूद रहे। शिक्षकों के हंगामे के कारण पदोन्नति की सूची बना रहे लिपिकों को कार्य रोक देना पड़ा।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments