केंद्रीय सेवा के अफसरों को मिलेगा बढ़ा 12 फिसदी डीए-
लखनऊ (ब्यूरो)। केंद्रीय सेवा के उन अधिकारियों के महंगाई भत्ते (डीए) 12 फीसदी बढ़ा दिए गए हैं जो पांचवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार संशोधन से पहले के वेतनमानों में वेतन पा रहे हैं। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता पिछली एक जुलाई से मिलेगा। इन कर्मियों व अफसरों को वर्तमान में 200 प्रतिशत डीए मिल रहा था। अब 212 प्रतिशत मिलेगा। सचिव वित्त अजय अग्रवाल ने सूबे में तैनात केंद्र सरकार व केंद्रीय स्वायत्त निकायों में कार्यरत ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते के भुगतान का आदेश जारी कर दिया है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments