logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सूबे में खुलेंगे 680 मॉडल स्कूल : कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला, सीबीएसई पैटर्न पर होगी पढ़ाई-

सूबे में खुलेंगे 680 मॉडल स्कूल : कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला, सीबीएसई पैटर्न पर होगी पढ़ाई-

१-प्रथम चरण में 193 ब्लाकों में माडल स्कूल खोले जायेंगे

२-मॉडल स्कूल के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का कॉडर अलग होगा

३-राज्य मॉडल स्कूल संगठन यूपी करेगा संचालन 'केन्द्रीय विद्यालय संगठन' की तरह : फैसला

लखनऊ । सूबे में 680 मॉडल स्कूल खुलेंगे। इसमें से पहले चरण में 193 ब्लॉकों में स्कूल खोले जाएंगे। सीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे हरी झंडी दे दी गई। वहीं मॉडल स्कूलों के संचालन के लिए राज्य मॉडल स्कूल संगठन उत्तर प्रदेश के नाम से सोसाइटी बनाई जाएगी। इसके चेयरमैन मुख्यमंत्री होंगे। इन विद्यालयों में सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई होगी।

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत यूपी के 680 ब्लॉकों में मॉडल स्कूल खोलने की सहमति मानव संसाधन विकास मंत्रालय दे चुका है। इन स्कूलों के निर्माण पर आने वाले खर्च का 75 फीसदी केंद्र तो 25 फीसदी राज्य सरकार को वहन करना है। कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई के लिए खोले जाने वाले ये मॉडल स्कूल सीबीएसई नई दिल्ली से संबद्ध होंगे। इनकी संरचना व सुविधाएं भी केंद्रीय विद्यालय स्तर की होंगी। एक ब्लॉक में एक ही मॉडल स्कूल खोला जाएगा।

• कर्मचारियों का अलग काडर होगा-

मॉडल स्कूल के शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारियों का काडर अलग होगा, जो केंद्रीय विद्यालय संगठन के पैटर्न पर राज्य मॉडल स्कूल संगठन से संचालित होंगे।

• फैसला-
केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरह होगी सोसाइटी
मॉडल स्कूलों के संचालन के लिए बनाई जाने वाली सोसाइटी ‘राज्य मॉडल स्कूल संगठन यूपी’ केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरह होगी। इसके चेयरमैन मुख्यमंत्री होंगे। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डिप्टी चेयरमैन, मुख्य सचिव वाइस चेयरमैन व कमिश्नर सदस्य सचिव होंगे। कमिश्नर, प्रमुख सचिव या सचिव माध्यमिक शिक्षा को भी नामित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में मुख्य सचिव को चेयरमैन तथा एडिशनल कमिश्नर राज्य मॉडल स्कूल संगठन उप्र को सदस्य सचिव के रूप में प्रस्तावित किया गया है।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments