logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सीबीएसई ने जारी की सीटीईटी की ओएमआर शीट : रिजल्ट 30 अक्टूबर तक होगा जारी-

सीबीएसई ने जारी की सीटीईटी की ओएमआर शीट : रिजल्ट 30 अक्टूबर तक होगा जारी-

लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 21 सितंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी-2014) की ओएमआर शीट जारी कर दी है। अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.nic.in or ctet.nic.in पर उपलब्ध हैं। साथ ही बोर्ड ने आंसर की भी जारी की है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वो अपनी ओमएआर शीट देखकर उत्तरों का मिलान कर लें।

अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी है तो इसकी सूचना सीटीईटी अनुभाग में ई-मेल आईडी ctet@cbse.gov.in पर सात अक्तूबर शाम पांच बजे तक भेज सकते हैं। ऑफलाइन आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। 21 सितंबर को हुई सीटीईटी में करीब 6.98 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें लखनऊ में परीक्षार्थियों की उपस्थिति करीब 95 प्रतिशत थी। रिजल्ट 30 अक्तूबर को जारी किया जाएगा।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments