logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सर्व शिक्षा अभियान योजना के अर्न्‍तगत कार्यरत ब्‍लाक कम्‍प्‍यूटर आपरेटर/सहायक लेखाकार एवं समेकित शिक्षा के अन्‍तर्गत कार्यरत इटीनरेन्‍टर/फिजियोथैरेपिस्‍ट अध्‍यापको का मानदेय जनपदों में प्राप्‍त-


राज्‍य परियोजना कार्यालय के पत्रांक 2014/2014-15 दि0 04 अगस्‍त 2014 के द्वारा प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान योजना के अर्न्‍तगत सेवाप्रदायी संस्‍था के द्वारा कार्यरत ब्‍लाक कम्‍प्‍यूटर आपरेटर/सहायक लेखाकार का आगामी 12 माह का बजट आवटिंत कर दिया है,पूर्व की भॉति लेखाकार को रू0 10000/- एवं ब्‍लाक कम्‍प्‍यूटर आपरेटर को रू0 9500/- दिया जायेगा। समेकित शिक्षा के अन्‍तर्गत कार्यरत संविदा पर कार्यरत इटीनरेन्‍ट टीचर्स एवं फिजियोथैरेपिस्‍ट का मानदेय रू0 10000/- का 11 माह का मानदेय प्राप्‍त हो गया है। विदित हो कि प्रदेश में 672 ब्‍लाक कम्‍प्‍यूटर आपरेटर, 747 सहायक लेखाकार एवं 1710 फिजियोथेरेपिस्‍ट/इटीनरेन्‍ट अध्‍यापक कार्यरत है।

Post a Comment

0 Comments