राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक 2014/2014-15 दि0 04 अगस्त 2014 के द्वारा प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान योजना के अर्न्तगत सेवाप्रदायी संस्था के द्वारा कार्यरत ब्लाक कम्प्यूटर आपरेटर/सहायक लेखाकार का आगामी 12 माह का बजट आवटिंत कर दिया है,पूर्व की भॉति लेखाकार को रू0 10000/- एवं ब्लाक कम्प्यूटर आपरेटर को रू0 9500/- दिया जायेगा। समेकित शिक्षा के अन्तर्गत कार्यरत संविदा पर कार्यरत इटीनरेन्ट टीचर्स एवं फिजियोथैरेपिस्ट का मानदेय रू0 10000/- का 11 माह का मानदेय प्राप्त हो गया है। विदित हो कि प्रदेश में 672 ब्लाक कम्प्यूटर आपरेटर, 747 सहायक लेखाकार एवं 1710 फिजियोथेरेपिस्ट/इटीनरेन्ट अध्यापक कार्यरत है।

0 Comments