logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय विद्यालयों में हर माह होगा गुरुजी का मूल्यांकन : पहली बार स्कूलों में पठन पाठन जांचने के लिए शासन ने तैयार की रोड मैप

परिषदीय विद्यालयों में हर माह होगा गुरुजी का मूल्यांकन : पहली बार स्कूलों में पठन पाठन जांचने के लिए शासन ने तैयार की रोड मैप 

१- सूबे के प्रत्येक जिलों में बनी है टास्क फोर्स

२-निरीक्षण करने का मासिक कोटा भी तय 

३-अधिकारी कक्षाओं में जाकर बच्चों से पुछेगें कि शिक्षक ने क्या पढ़ाया

४-बीएसए हर माह शासन को भेजेंगे संकलित रिपोर्ट

५-सत्र में प्रत्येक स्कूलों के दो निरीक्षण जरूरी

जागरण संवाददाता : गुरु जी अब बच्चों को पढ़ाने में लापरवाही नहीं बरत पाएंगे। अधिकारी कक्षाओं में जाकर बच्चों से पूछेंगे कि शिक्षक ने क्या पढ़ाया और उसका कितना लाभ मिला? इसके बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
पहली बार शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पठन पाठन के स्तर को जांचने के लिए रोडमैप तैयार कर अधिकारियों को निरीक्षण का कोटा सौंपा है। निरीक्षण में पढ़ाई की गुणवत्ता पर जोर रहेगा और रिपोर्ट भी निर्धारित प्रोफार्मा पर भेजनी होगी। निरीक्षक अधिकारियों की कार्यशैली जांचने के लिए भी शासन ने अलग से अधिकारी तय कर दिए हैं। अब निरीक्षण की खानापूरी अथवा उसकी आड़ में हो रही वसूली नहीं चल पाएगी।
----
निरीक्षण का मासिक कोटा
एडी बेसिक :10 स्कूल (हफ्ते में 2)
बीएसए : 10 स्कूल (हफ्ते में 2)
सर्व शिक्षा समन्वयक : 10 स्कूल
एबीएसए : 20 स्कूल (हफ्ते में 5)
-----
खास बातें :
-सत्र में हर स्कूल के दो निरीक्षण जरूरी
-उपस्थिति व शैक्षिक गुणवत्ता पर जोर
-निर्धारित प्रारूप पर ही बनेगी आख्या
-निरीक्षण में देना होगा पूरा समय
-बीएसए भेजेंगे हर माह संकलित रिपोर्ट
----
मंडल में निरीक्षण प्राधिकारी
कानपुर में बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव विवेक वा‌र्ष्णेय तथा औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात में निरीक्षण डायट के प्राचार्य प्राधिकारी बनाए गए हैं।
निरीक्षण के प्रमुख बिंदु
सामान्य बिंदु : बच्चों का नामांकन, कक्षावार उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति, भवन, शौचालय, पेयजल, स्वच्छता, विद्युतीकरण, फर्नीचर, यूनीफार्म, पुस्तकें, ड्राप आउट आदि।
अकादमिक बिंदु : प्रार्थना सभा, समय सारिणी, पढ़ाया गया पाठ्यक्रम, कापियों का मूल्यांकन, पाठ्य सहगामी सामग्री का उपयोग, लिखित मौखिक कार्य, प्रश्नोत्तर आदि।
---
11 अगस्त को आदेश मिला है। संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे देकर निरीक्षण शुरू करा दिए गए हैं।

साभार : दैनिक जागरण

Post a Comment

0 Comments