logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

दस हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जल्द:सचिव ने सोमवार को बीएसए को दिया निर्देश -

दस हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जल्द

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के 10,000 पदों के लिए हुई दो चरणों की काउंसलिंग में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र शीघ्र देने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में सोमवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।

उन्होंने कहा है कि प्राइमरी स्कूलों में 10,000 सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती के लिए प्रमाण पत्रों का मिलान करने के लिए दो बार काउंसलिंग कराई जा चुकी है। जांच के दौरान पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। इसलिए अभियान चलाकर जल्द से जल्द इन्हें सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र दे दिया जाए, ताकि इन्हें स्कूलों में कार्यभार ग्रहण कराया जा सके।

साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments