logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बी0एड प्रशिक्षु भर्ती : समय से काउन्संलिंग प्रारम्भ करना चुनौतीपूर्ण -

बी0एड प्रशिक्षु भर्ती : समय से काउन्संलिंग प्रारम्भ करना चुनौतीपूर्ण -

वर्तमान में 72825 बी0एड0 भर्ती की कार्यवाही गतिमान है, मा0सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सरकार को 31 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश जारी किये है, वर्तमान में शासन द्वारा समस्त डायट प्राचार्यो को अपने जनपद में 12 अगस्त तक साफटवेयर के माध्यम से टी0ई0टी0 रोल नम्बर भरने के निर्देश जारी किये है। टी0ई0टी0 रोल नम्बर फीड करने की कार्यवाही अन्तिम चरणों में है, जानकारी के अनुसार आंशिक जनपदों द्वारा अभी भी उक्त कार्य को गम्भीरता से नही किया जा रहा है, जिनमें एटा, कासगंज, भदोई सहित कई जनपद है। प्रत्यावेदन के आधार पर रोल नम्बर भरने के उपरान्त भी कई ऐसे प्रश्न है, जिनको हल करने के लिए नाकों चने चबाने के बरावर है। सुश्री मायावती शासनकाल से लम्बित भर्ती का अन्त अभी तक नहीं दिखाई दे रहा है, मा0सुप्रीम केार्ट के आदेशानुपालन में चल रही भर्ती प्रक्रिया में बेराजगारों को कब रोजगार मिलेगा, इसको लेकर अभ्यर्थी भी अपने आपकों सहज नहीं पाते है। स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टी0ई0टी0 रोल नम्बरों की फीडिंग का कार्य अधिकांश जनपदों में पूर्व से ही एक्सेल फार्मेट पर फीड किया जा चुका था, परन्तु शासन द्वारा जारी किये गये साफटवेयर में टी0ई0टी0 अनुक्रमांक का काॅलम पहले जारी नहीं किया गया है, जब शासन ने सभी अभ्यर्थियों को एक कन्ट्रोल नम्बर से जोड़ने का प्रयास किया, परन्तु नाम, पिता कानाम, जन्मतिथि में आई त्रुटियों के चलते यह प्रयास असफल हो गया, उसको संज्ञान लेते हुए साफटवेयर द्वारा पुनः नवीन साफटवेयर जारी किया गया, जिसके माध्यम से टी0ई0टी0 रोल नम्बर भरने के निर्देश जारी किये गये, अब यह कार्य भी अन्तिम चरणों में है, इसके उपरान्त कई प्रश्न है, जिनके जबाव आप भी खोज रहे होगें, जो इस प्रकार है -

    १-डायट में उपलब्ध प्रत्यावेदन के आधार पर साफटवेयर में कन्ट्रोल नम्बर द्वारा रोल नम्बर फीडिंग की कार्य किया गया है। हजारों अभ्यर्थी ऐसे है, जिनके द्वारा अपना डाटा सही मानकर डायटों को प्रत्योवदन नहीं किया गया, उन अभ्यर्थियों के रोल नम्बर कैसे फीड होगें, साफटवेयर में कन्ट्रोल नम्बर के आधार पर फीडिंग के अलावा कोई विकल्प नहीं। साथ ही प्रत्यावेदन में टी0ई0टी0 अनुक्रमांक के अलावा कोई संसोधन नहीं किया गया।
    २-सभी डायटों पर प्राइवेट आपरेटर एवं ठेके पर कार्य हुआ है ऐसे भी कई त्रुटियाॅ होने की सम्भावना है, क्या काउन्सलिंग से पूर्व समस्त अभ्यर्थी अपना डाटा को चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
    ३-ऐसे हजारों अभ्यर्थी है कि जिनके प्रत्यावेदन डाक द्वारा वापस लौट आये है, उनके लिए क्या योजना रहेगी। उनको मेरिट सूची में सम्मिलित करना चुनौती होगा।  
    ४-कई डायटों पर ऐसी भी शिकायतें मिली है कि जिन्होने अपना आवेदन वर्ष 2011 में किया था, परन्तु उनका डाटा जनपदों में प्रदर्शित नहीं हुआ और न ही उनका कन्ट्रोल नम्बर आवटिंत हुआ। ऐसे जनपदों के प्रत्यावेदन के सम्बन्ध में कोई दिशा निर्देश नहीं है।
    ५-एस0सी0ई0आर0टी0 लखनऊ द्वारा डाटा आॅनलाइन करने के उपरान्त सभी अभ्यर्थियों को सेन्ट्रलाइज्ड कर समस्त काॅलमों को अपडेट करना एक चुनौतीपूर्ण है, उक्त कार्य अगस्त माह में पूर्ण करना आसान नहीं है।  
    ६-जिन अभ्यर्थियों ने वर्ष 2011 में प्रशिक्षु भर्ती में आवेदन किया और उनको अपना विज्ञापन के उपरान्त अंकपत्र वर्ष 2012 में प्राप्त हुआ है, क्या उनको इस काउन्सलिंग के वैद्य माना जायेगा।

 (By- Purushottam Singh Verma)

Post a Comment

0 Comments