logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेसिक शिक्षकों का : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण अभी करिए इंतजार !

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण अभी करिए इंतजार !
१-ट्रांसफर के लिए अभी करिए इंतजार
२-स्वीकृत होने हैं अंतर जनपदीय स्थानांतरण के कई मुद्दे
३-अभी तक तय नहीं हो सकी बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक की तारीख
४-तलाकशुदा और विधवा शिक्षिकाओं को स्थानान्तरण में वरीयता देने का परिषद ले सकता है फैसला
इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अंतर जनपदीय स्थानांतरण की राह देख रहे शिक्षकों को अभी और इंतजार करना होगा। बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक की तारीख अभी तक तय न होने की वजह से स्थानांतरण से संबंधित सारा मामला अटका हुआ है। परिषद की तैयारी थी कि एक जून से आनलाइन आवेदन लेने के साथ ही स्थानांतरण की प्रक्रिया भी शुरू की दी जाएगी। मगर तारीख के फेर में प्रक्रिया के आगे खिंचने की संभावना है।

बेसिक शिक्षा परिषद ने तलाकशुदा और विधवा शिक्षिकाओं को अंतर जनपदीय स्थानांतरण में वरीयता देते हुए चौथे स्थान पर रखने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसकी स्वीकृति परिषद की बैठक में होनी है। सबसे पहले परिषद की बैठक दो मई को निर्धारित की गई थी। मगर चुनाव की वजह से टाल दी गई। संभावना जताई जा रही थी कि 25 मई को बैठक होगी, वह भी नहीं हो सकी। बैठक की तारीख न तय हो पाने से कई मामले अटके पड़े हुए हैं।

अगर सब कुछ पूर्व में तैयार व्यवस्था के आधार पर होता तो एक जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाती। 15 जून तक आवेदन लेने के बाद 15 जुलाई तक स्थानांतरण के बाद 31 जुलाई तक शिक्षकों की ज्वाइनिंग के निर्देश भी दे दिए जाते। जिससे 30 जून को शिक्षकों के रिटायर होने से स्कूलों में शिक्षकों की कमी के चलते अव्यवस्था न झेलनी पड़ती।

साभार : अमर उजालाकॉम्पैक्ट

Post a Comment

0 Comments