इलाहाबाद।बीटीसी-2013 केआवेदकों को दस जिलों के विकल्प भरने के लिए एक और
मौका मिला है। आवेदक अब आठ जून तक दस जिलों के
विकल्प भर सकेंगे। अभी तक अंतिम
तारीख दो जून निर्धारित थी, लेकिन
आवेदकों द्वारा विकल्प न भर पाने
की स्थिति को देखते हुए उन्हें एक और
अवसर दिया गया है।
22 मई से दो जून तकबीटीसी-2013 के ऐसे
आवेदकों को मौका दिया गया था, जिन्होंने आवेदन
तो किया था लेकिन काउंसलिंग से वंचित रह गए थे। उन्हें फिरसे मौका दिया जा रहा है। सचिव परीक्षा नियामक
प्राधिकारी नीना श्रीवास्तवने बताया कि आवेदक आठ जून को शाम छह बजे तक दसजिलों के विकल्प भर सकते हैं।
साभार : अमर उजाला कॉम्पैक्ट
0 Comments