INNOVATION, EDUCATION । 11 जनवरी को रूड़की में सजेगा शिक्षा का राष्ट्रीय मंच, देशभर के शिक्षाविद होंगे शामिल।
रूड़की (हरिद्वार)। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, मूल्यबोध और शिक्षक प्रोत्साहन को केंद्र में रखते हुए पंचम अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह–2026 का भव्य आयोजन आगामी 11 जनवरी 2026, रविवार को शैफील्ड स्कूल, सोहलपुर रोड, पीरानकलियर, रूड़की में किया जाएगा। “उद्घोष: शिक्षा का नया सवेरा” (प्रकल्प – डॉ. यादवेन्द्रनाथ मैमोरियल ट्रस्ट, रूड़की) तथा शैफील्ड स्कूल, रूड़की के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से शिक्षाविद, कुलपति, शिक्षक और समाजसेवी सहभागिता करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक संजय वत्स ने बताया कि “कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के युग में मूल्य आधारित शिक्षा एवं शिक्षकों की बदलती भूमिका” पर शिक्षाविद् अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। संजय वत्स ने कहा कि आज तकनीक तेजी से बदल रही है, ऐसे समय में शिक्षक की भूमिका केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि वह संस्कार, संवेदना और समाज निर्माण का केंद्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल सम्मान समारोह नहीं, बल्कि शिक्षा के भविष्य को दिशा देने वाला चिंतन मंच सिद्ध होगा।
समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों और शिक्षाविदों को टीचर्स आईकन एवार्ड,शिक्षा श्री एवार्ज एवं आईडियल टीचर एवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा। ये सम्मान प्रतिवर्ष उन शिक्षकों को दिए जाते हैं जिन्होंने सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में भी शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कार्यक्रम संयोजक संजय वत्स ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दद्दन मिश्रा जी (पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार)वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल विश्नोई , मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शैफील्ड स्कूल इंडिया करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविद शामिल होंगे, जिनमें प्रो. (डॉ.) एन.के. गुप्ता,कुलपति विवेक यूनिवर्सिटी बिजनौर, प्रो. (डॉ.) भगवन नौटियाल, कुलपति श्रीमती मजीरा देवी विश्वविद्यालय, उत्तरकाशी, प्रो. (डॉ.) अनूप प्रधान,कुलपति मैट्रीक्स स्किल्स यूनिवर्सिटी सिक्किम,इंजी.चैरब जैन चेयरमैन फॉनिक्स यूनिवर्सिटी, प्रो. (डॉ.) यशपाल सिंह, श्री ओंकार बहुगुणा, चेयरमैन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी उत्तराखंड, सर्वेश कुमार मिश्रा, विवेकानंद आर्य, डॉ. बी.एल. यादव एवं प्रो. (डॉ.) विपिन कुमार चौधरी,डॉ.हरिशंकर नौटियाल प्रमुख हैं।
कार्यक्रम संयोजक संजय वत्स ने बताया कि इस राष्ट्रीय आयोजन से हरिद्वार और रूड़की की पहचान शिक्षा के केंद्र के रूप में और सशक्त होगी। स्थानीय शिक्षक समुदाय को देशभर के शिक्षाविदों से संवाद का अवसर मिलेगा, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता और दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव आएगा।कार्यक्रम मे आईएसबीएन अनुमोदित पुस्तक शिक्षामेव जयते का भी विमोचन किया जायेगा।
3 Comments
Sarkari Result
ReplyDelete📚🌟 बहुत ही शानदार और प्रेरणादायक आयोजन!
ReplyDeleteनवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ Sarkari Naukri की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भी ऐसे कार्यक्रम बेहद लाभकारी हैं। शिक्षा, तकनीक और मार्गदर्शन का यह संगम छात्रों और शिक्षकों दोनों के भविष्य को मजबूत करेगा।
इस बेहतरीन पहल के लिए आयोजकों को हार्दिक शुभकामनाएँ 👏👏
📚✨ बहुत ही सराहनीय और प्रेरणादायक आयोजन!
ReplyDeleteनवाचार और आधुनिक शिक्षा पर आधारित यह पहल वास्तव में काबिले-तारीफ है। ऐसी महत्वपूर्ण Education News छात्रों, शिक्षकों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों के लिए बेहद उपयोगी होती है। शानदार जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद 👏