SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
- लम्बी कूद, ऊंची कूद, दौड़, कबड्डी में रजापुर रहा अव्ववल
- खो-खो सहित और खेल में बेलवा खुर्द संकुल के बच्चे रहे अव्वल।
लक्ष्मीपुर (महराजगंज) । बीआरसी लक्ष्मीपुर के प्रांगण में चल रहे ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। जिसमें 10 न्याय पंचायतों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें न्याय पंचायत रजापुर विजेता एवं न्याय पंचायत बेलवा खुर्द उप-विजेता रहे।
खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर पिंगल प्रसाद राणा के द्वारा खेल में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि खेल के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। खेल से बच्चों के शरीर के साथ-साथ मानसिक विकास होता है। आज पढ़ाई के साथ- साथ बच्चों के लिए खेलकूद भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल से जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। वहीं आज खेल में बेहतर प्रदर्शन करने से अच्छे रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं।
प्रतियोगिता में 10 न्याय पंचायतों — एकमा, पुरन्दरपुर, रजापुर, बेलवा खुर्द, पकरडीहा, मुड़ली, बकैनियहा, रामनगर, महुअवा अड्डा, सिंहपुर थरौली आदि के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। फाइनल मुकाबले समाप्त होने के उपरांत और पुरस्कार वितरण का कार्य सकुशल संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय व्यायाम शिक्षक गिरिजेश पांडेय, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी, आरएसएम अध्यक्ष अजयपाल वर्मा, डॉ. प्रभुनाथ गुप्त, दुर्गेश श्रीवास्तव, दयानन्द त्रिपाठी, संजय पटेल, मनोज दूबे, मोहित यादव, हरिश्चंद्र यादव, विंध्याचल चौधरी, मनीष सिंह, नागेन्द्र सिंह, तहेन्द्र सिंह, जय प्रकाश मौर्या, विनय, चन्दन मिश्रा, ध्रुवनारायण गुप्ता, सुनील शर्मा, अरुण कुमार सिंह, शिवम् त्रिपाठी, मिथिलेश सिंह, आशुतोष कश्यप, निर्भय सिंह, रामकृपाल, प्रकाश चन्द, चन्द प्रकाश, चन्द्र प्रकाश मौर्या, मनोज उपाध्याय, अभिलाष श्रीवास्तव, दिनेश यादव, सैय्यद हुसेन, जावेद खान, अशोक, विपिन चन्द पटेल, डॉ. देवेंद्र राव, सुनील प्रजापति, रामसेवक यादव, सुरेश प्रजापति, राकेश अग्रहरी, रोहित भट्ट, राजबली, कम्प्यूटर आपरेटर जयदयाल और शिवचरण एवं परिचायक श्याम बहादुर, वीरेंद्र, नितेश यादव, गौरव पाठक, सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments