UPPSS : विद्यालयों के मर्जर /विलय के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन की रणनीति बनाई
महराजगंज । आज पूर्व निर्धारित सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महाराजगंज के कार्यसमिति, संयुक्त कार्यसमिति की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में शिक्षक भवन महाराजगंज पर की गई ।बैठक में कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के मर्जर /विलय के खिलाफ आंदोलन करने पर विचार हुआ।
बैठक का संचालन करते हुए जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि विभाग द्वारा कम छात्र संख्या के आधार पर विद्यालयों को बंद करके अन्य विद्यालय में विलय करना सभी को सामान रूप से शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है ।इसके विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने व्यापक आंदोलन की रूपरेखा तय किया है इसके अनुसार 30 जून को ब्लॉक कार्यसमिति की बैठक ,3 व 4 जुलाई को स्थानीय विधायक और सांसद को ज्ञापन तथा 5 जुलाई को जिला कार्यसमिति की बैठक ,6 जुलाई को एक बजे से ट्विटर अभियान हैश टैग के माध्यम से अधिक से अधिक ट्वीट करना तथा 8 जुलाई को बी एस ए कार्यालय पर विशाल धरना एवं प्रदर्शन आयोजित होना है।
जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने कार्यसमिति के सभी सदस्यों का आह्वान किया कि वे अपने ब्लाकों में विद्यालयों के मर्जर के खिलाफ सभी शिक्षकों के साथ ग्राम प्रधान सहित,एस0एम0सी0 अध्यक्ष को जागरूक करें तथा 6 जुलाई को ट्विटर (एक्स) पर हैश टैग द्वारा अधिक से अधिक ट्वीट करें तथा 8 जुलाई को बी एस ए कार्यालय पर एक दिवसीय धरना होना है जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित होकर विद्यालयों के मर्जर के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करें ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने विद्यालयों के मर्जर को असंवैधानिक बताया तथा इससे प्रभावित होने वाले बच्चे ,अभिभावक ,रसोईया,ग्राम प्रधान सहित सभी लोगों को आंदोलन से जोड़ने की बात किया और पूरी ताकत के साथ इस आदेश को निरस्त होने तक संघर्ष करने का आह्वान किया। बैठक में उपस्थित सभी ब्लाकों के पदाधिकारियों ने एक स्वर से स्कूल मर्जर और विलय का विरोध किया।
इस अवसर पर जिलाकोषाध्यक्ष मनौवर अली, जिलासंयुक्त मंत्री अखिलेश पाठक ,ब्लाक अध्यक्ष राघवेंद्र पांडेय, धनप्रकाश त्रिपाठी, अरविंद गुप्ता, हरीश शाही, विजय प्रताप पांडेय, विजय यादव,मंत्री धन्नू चौहान ,मनोज वर्मा ,अनूप कुमार ,राजेश यादव, हरिश्चन्द्र चौधरी, तहसील प्रभारी दिनेश चंद्र त्रिपाठी, नवीन शुक्ला,सहप्रभारी सतीश चंद गुप्ता,संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुजीत यादव, उमेश चंद्र यादव, कार्यसमिति के सदस्य बालमुकुंद पाठक, दयानन्द त्रिपाठी, राघवेंद्र पटेल, चन्द्रभान प्रसाद, अमरेंद्र प्रताप सिंह,साकेत जैन,अतुल नायक सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे।
0 Comments