logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक

SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक

महराजगंज । लक्ष्मीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सोनवल के कम्पोजिट विद्यालय ने स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता अभियान का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय के छात्र, छात्राओं ने बोले कि "आधी रोटी खाएंगे हम स्कूल जाएंगे", "पढी लिखी लड़की रोशनी है घर की", "पढी लिखी माता घर की बनेगी भाग्य विधाता" आदि स्लोगन बोलकर अभिभावकों को जागरूक किया। जिसके तहत विद्यालय के प्रधानाध्यापक दयानन्द त्रिपाठी एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परवेज़ आलम के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली का मुख्य उद्देश्य कम्पोजिट विद्यालय सोनवल में नए नामांकन को बढ़ावा देना था। इसी दौरान बच्चों के मिष्ठान हेतु ग्राम प्रधान सोनवल ने व्यवस्था भी की।

 


   रैली में शामिल शिक्षक और छात्र घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क करते नजर आए। इतना ही नहीं छात्रों ने अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए स्कूल चलो अभियान का नारा लगाते हुए प्रेरित किया। इस अभियान में  सहायक अध्यापक अरुण कुमार सिंह, शिवराज पासवान, शिवम् त्रिपाठी और शिक्षामित्र विश्वम्भर प्रसाद, श्रीमती विद्योत्तमा यादव भी शामिल हुए।


    इस मौके पर आंगनबाड़ी फूलमती यादव, सीमा, सुनीता, वीणा देवी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुबारक अली, हकिकुल्लाह, रहमत अली, संजय सहित ग्राम सभा के लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments