logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रयागराज : आईईआरटी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट चंद दिनों में, अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से होंगे दाखिले

प्रयागराज : आईईआरटी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट चंद दिनों में, अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से होंगे दाखिले

निज संवाददाता,प्रयागराज | आईईआरटी में नए सत्र में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के बाद एडमिशन की तैयारी शुरू हो गई है। सितंबर के आखिरी सप्ताह में प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित होगा। इसके बाद अक्तूबर के द्वितीय सप्ताह से प्रवेश के लिए काउंसिलिंग होने की उम्मीद है। इस बार डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 13 ब्रांचों के सापेक्ष 975 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। ज्ञात हो कि नए सत्र में दाखिले के लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए 15 सितंबर को प्रवेश परीक्षा हुई थी। तकरीबन 62 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी थी। जबकि मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों के लिए 17 सितंबर को प्रवेश परीक्षा हुई थी। आईईआरटी में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 13 ब्रांचों की पढ़ाई होती है। इलेक्ट्रिकल, सिविल, सिविल कंट्रेक्शन टेक्नोलॉजी, सिविल पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, इंस्टूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल पॉवर प्लांट, मैकेनिकल प्रोडक्शन, मैकेनिकल रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन, मैकेनिकल टूल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल ट्यूबवेल इंजीनियरिंग, प्लास्टिक इंजीनियरिंग ब्रांचों में 75-75 सीटें तय की गई हैं।संस्थान के निदेशक डॉ. विमल मिश्र ने बताया कि प्रवेश की तैयारी शुरू कर दी गई है।सितंबर के अंतिम सप्ताह में प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इसके बाद अक्तूबर के द्वितीय सप्ताह से प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू कर दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments