logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

DIKSHA, TRAINING : 'दीक्षा' एप से शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण, 76926 शिक्षक घर बैठे अपनी सुविधा के अनुसार ले रहे प्रशिक्षण

DIKSHA, TRAINING : 'दीक्षा' एप से शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण, 76926 शिक्षक घर बैठे अपनी सुविधा के अनुसार ले रहे प्रशिक्षण

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को दीक्षा एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन में मानव संसाधन विकास की प्रक्रियाओं व शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन में भी व्यवधान उत्पन्न हो गया है। विभाग ने इस चुनौती को एक अवसर के रूप में 76,926 शिक्षक घर बैठे स्वीकार करते हुए शिक्षकों के सतत कौशल विकास एवं छात्र प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं के सीखने के लिए कर रहे डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म से जोड़ने का कार्य किया है। द्विवेदी ने बताया कि मौजूदा प्रणाली में राज्य स्तर के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जिला स्तरीय ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाता है। उसके बाद जिला स्तरीय ट्रेनरों बीआरसी को प्रशिक्षित करते हुए अंत में शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हैं। हर साल 5,67,883 शिक्षकों के प्रशिक्षण में काफी पैसा भी खर्च होता है। वहीं, प्रशिक्षण के दौरान स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित रहता है। साथ ही शिक्षकों ने वास्तव में कितना प्रशिक्षण प्राप्त किया, इसका भी मापन नहीं हो पाता है। इसे देखते हुए 'दीक्षा एप' से ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण शुरू किया गया है। दीक्षा एप पर 33 प्रशिक्षण कोर्स डाले गए हैं। अभी तक

1.54 लाख शिक्षकों ने पंजीकरण कराया है। 76926 शिक्षक घर बैठे अपनी सुविधा के अनुसार प्रशिक्षण ले रहे हैं। शुरुआत में परिषदीय शिक्षकों के लिए यह प्रशिक्षण स्वैच्छिक रखा गया है। योजना है कि आगे सभी शिक्षकों के सेवारत प्रशिक्षण ऑनलाइन ही 'दीक्षा एप' के माध्यम से कराए जाएंगे। 

Post a Comment

0 Comments