logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BTC, SHIKSHAK BHARTI : 69000 शिक्षक भर्ती से बीटीसी 2015 बैक पेपर के अभ्यर्थी बाहर होंगे

BTC, SHIKSHAK BHARTI : 69000 शिक्षक भर्ती से बीटीसी 2015 बैक पेपर के अभ्यर्थी बाहर होंगे

प्रयागराज । परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में आवेदन करने वाले बीटीसी 2015 बैक पेपर के अभ्यर्थी बाहर होंगे। 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा का शासनादेश 5 दिसम्बर 2018 को जारी हुआ और 6 जनवरी 2019 को हुई लिखित परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर 2019 थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम 11 दिसंबर और तृतीय सेमेस्टर बैक पेपर का परिणाम 17 दिसम्बर 2018 को घोषित किया था।


भर्ती शुरू होने के समय 25 हजार प्रशिक्षुओं का लगा था बैक
फार्म में अर्हता तिथि आवेदन करने की तिथि को रखा गया था इसलिए चतुर्थ व तृतीय सेमेस्टर बैक पेपर का परिणाम भले ही शासनादेश जारी होने के बाद आया मगर 22 दिसम्बर के पहले सभी सफल अभ्यर्थी पूर्ण रूप से इस भर्ती के लिए अर्ह हैं। 

लेकिन आवेदन करने की तिथि यानी 6 से 22 दिसम्बर 2018 के दौरान बीटीसी 2015 बैच के कुल 13765 प्रशिक्षु अयोग्य थे क्योंकि बैक पेपर के कारण उनके पास प्रशिक्षण के सभी अंकपत्र व प्रमाणपत्र नहीं थे। इनमें बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं ने 2018 की टीईटी पास की थी लिहाजा कूटरचित ढंग से अपने फेल विषय में फर्जी अंक भरकर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर दिया था और पास भी हो गए हैं।

Post a Comment

0 Comments