logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ADD SCHOOL : एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा

ADD SCHOOL : एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय विद्यालयों की तरह अब प्रदेश के अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए भी राज्य स्तर पर लिखित परीक्षाएं होंगी। एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में प्रबंधतंत्र की मनमानी और भ्रष्टाचार रोकने के लिए शासन यह कदम उठाने जा रहा है।

प्रदेश में 3082 एडेड जूनियर हाईस्कूल हैं जिनमें शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के लगभग 24000 पद सृजित हैं। अभी एनसीटीई की ओर से जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता हासिल करने के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को एडेड जूनियर हाईस्कूल का प्रबंधतंत्र साक्षात्कार के आधार पर शिक्षक नियुक्त करता है। प्रबंधतंत्र की ओर से चयनित शिक्षक की नियुक्ति के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की मंजूरी ली जाती है। साक्षात्कार के आधार पर होने वाले इस चयन में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की शिकायतें शासन को लगातार मिल रही हैं। इससे शिक्षा की गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने एडेड जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों का चयन मेरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से करने का निर्देश दिया था।



Post a Comment

0 Comments