logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SALARY, DEMAND : मांगें पूरी होने को कर्मचारियों को रखना होगा सब्र, राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों को शासन ने आचार संहिता लागू रहने तक सब्र बनाए रखने को कहा

SALARY, DEMAND : मांगें पूरी होने को कर्मचारियों को रखना होगा सब्र, राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों को शासन ने आचार संहिता लागू रहने तक सब्र बनाए रखने को कहा

लखनऊ : मांगें पूरी न होने पर चुनाव में अप्रिय निर्णय लेने तक की चेतावनी दे चुके राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों को शासन ने आचार संहिता लागू रहने तक सब्र बनाए रखने को कहा है।

कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्र के नेतृत्व में बुधवार को प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय से वेतन समिति की संस्तुतियों के अनुरूप विभिन्न संवर्गो की वेतन विसंगति दूर करने, भत्ते बढ़ाने, निकाय व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों पर लिए गए निर्णय लागू करने, सहित अन्य मांगें रखीं। बताया कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए पुराने नियमों को फिर लागू करने में आचार संहिता आड़े नहीं आएगी।

कर्मचारी नेताओं के मुताबिक मुख्य सचिव ने इन मामलों पर अपर मुख्य सचिव नियुक्ति को एक हफ्ते में बैठक करने का निर्देश दिया है। साथ ही पिछली बैठकों के निर्णयों पर क्रियान्वयन न होने पर नाराजगी भी जताई।

मुख्य सचिव मिलकर शिक्षक-कर्मचारियों ने रखी मांग

Post a Comment

0 Comments