logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ENGLISH MEDIUM, BOOKS : आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान व अन्य संस्थानों में हो रहा अनुवाद, कक्षा छह से आठ तक की किताबें भी अंग्रेजी में, अंग्रेजी माध्यम परिषदीय स्कूलों के लिए शुरू हुआ अनुवाद

ENGLISH MEDIUM, BOOKS : आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान व अन्य संस्थानों में हो रहा अनुवाद, कक्षा छह से आठ तक की किताबें भी अंग्रेजी में, अंग्रेजी माध्यम परिषदीय स्कूलों के लिए शुरू हुआ अनुवाद

■बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई जाने वाली किताबें भी अंग्रेजी में होंगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के अधीन कार्यरत संस्थाओं में कक्षा 6 से 8 तक की किताबों के अनुवाद का काम शुरू हो गया है। एक अप्रैल से शुरू हो रहे सत्र में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अनुवादित किताबों से पढ़ाई कराई जाएगी।.

■इस बार सरकार ने उच्च प्राथमिक स्कूलों में भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाने का निर्णय लिया है। सचिव रूबी सिंह ने अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को एक हजार उच्च्च प्राथमिक स्कूलों को चयनित करने के लिए 23 फरवरी को पत्र भेजा था। यह पहला मौका है जब कक्षा 6 से 8 तक अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। इससे पहले सपा सरकार में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रत्येक जिले में कक्षा एक से पांच तक के दो-दो स्कूलों में 2016-17 सत्र में अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई शुरू हुई थी। उसी समय प्राथमिक स्कूलों की किताबों का भी अनुवाद किया गया था।.

■Books taught in upper primary schools of the Basic Education Council will also be in English. The work of translating books from class 6 to 8 has begun in the institutions working under the State Educational Research and Training Council (SCERT). In the session starting on April 1, English medium schools will be taught with translated books.

■This time, the government has decided to study English medium in upper primary schools too. Secretary Ruby Singh sent a letter to the Basic Education Officers on February 23 to select one thousand Higher Primary Schools for the medium of instruction through English medium. This is the first time when classes 6 to 8 will be taught through English medium. Earlier, as a pilot project in the SP government, in every district, two to two schools of one to five schools started studying from the English medium in 2016-17. At the same time the primary school books were also translated.

"Translation started for English medium congressional schools.

Post a Comment

0 Comments