logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

STRIKE, VIDEO CONFERENCE : कार्य बहिष्कार करने वाले कर्मचारियों का कटेगा वेतन, आज सीएम आवास घेरेंगे सफाई कर्मचारी, मुख्य सचिव ने सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

STRIKE, VIDEO CONFERENCE : कार्य बहिष्कार करने वाले कर्मचारियों का कटेगा वेतन, आज सीएम आवास घेरेंगे सफाई कर्मचारी, मुख्य सचिव ने सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों को दिए निर्देश


एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ: पंचायती राज सफाई कर्मचारियों ने रविवार को नई पेंशन की प्रतियां जलाकर विरोध किया। पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह की अगुआई में सोमवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का निर्णय लिया गया है। इसमें कई संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। पुरानी पेंशन व्यवस्था की मांग को लेकर इन कर्मचारियों ने 2 अक्टूबर को वाराणसी से पदयात्रा शुरू की थी।

एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ: 25 अक्टूबर से कर्मचारी संगठनों द्वारा प्रस्तावित कार्य बहिष्कार करने वालों से सरकार सख्ती से निपटेगी। 

 मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द्र पांडे ने योजना भवन में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य बहिष्कार के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही जो कर्मचारी कार्य बहिष्कार के दौरान दफ्तर नहीं आएंगे, उनका वेतन भी काटा जाएगा। इसके अलावा हर जिले में कंट्रोल रूम बनाकर कर्मचारियों के आंदोलन पर नजर रखी जाएगी। 

 मुख्य सचिव ने कहा कि दफ्तर आने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए। सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारी

Post a Comment

0 Comments