logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SCHOOL, POWER : बिजली से रोशन होंगे देशभर के सभी सरकारी स्कूल, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यों को दिए निर्देश व्यवसायिक कनेक्शन के बजाय घरेलू कनेक्शन से जोड़ने का दिया सुझाव

SCHOOL : बिजली से रोशन होंगे देशभर के सभी सरकारी स्कूल, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यों को दिए निर्देश व्यवसायिक कनेक्शन के बजाय घरेलू कनेक्शन से जोड़ने का दिया सुझाव

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : स्कूलों को स्मार्ट बनाने में जुटी सरकार ने पहली खेप में देशभर के सभी स्कूलों को बिजली से लैस करने का फैसला लिया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राज्यों के साथ बातचीत में यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्यों के बजट को भी बढ़ाया गया है। ऐसे में सभी राज्य यह सुनिश्चित करें कि उनके सभी स्कूलों में बिजली उपलब्ध हो। साथ ही उन्होंने राज्यों से शिक्षा में सुधार को लेकर उठाए गए कदमों को भी अपनाने के लिए कहा है।

जावड़ेकर सोमवार को सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ 117 पिछड़े जिलों में शिक्षा से जुड़ी योजनाओं को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। साथ ही बताया कि गुणवत्ता के साथ सरकार स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजूबत बनाने का काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने स्कूल भवनों के निर्माण सहित उन्हें बिजली से लैस करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों को व्यवसायिक कनेक्शन के बजाय घरेलू कनेक्शन से जोड़ने का सुझाव दिया।

Post a Comment

0 Comments