logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BED, ADMISSION : बीएड कॉलेजों में अंतिम चरण में बढ़ीं 1150 सीटें

BED, ADMISSION : बीएड कॉलेजों में अंतिम चरण में बढ़ीं 1150 सीटें

जागरण संवाददाता, लखनऊ : सूबे में बीएड कॉलेजों में अंतिम चरण में करीब 1150 सीटें और बढ़ गई हैं। वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय ने पांच नए बीएड कॉलेजों को मान्यता दी है। वहीं पंद्रह बीएड कॉलेजों में 50-50 सीटें बढ़ाई गई हैं। बीएड में दाखिले की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। 13 जुलाई तक दाखिले होंगे।1बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय ने पांच नए बीएड कॉलेजों को मान्यता दी है। इसमें देवी चंद्र दल सिंगार भारती विद्यापीठ में 100 सीटें, केबीएस संस्थान में 100 सीटें, रघुवीर महाविद्यालय में 50 सीटें, अब्दुल उस्मान महाविद्यालय में 100 सीटें और आजाद हंिदू महाविद्यालय में 50 सीटों की मान्यता दी है। वहीं आगरा विश्वविद्यालय व पूर्वाचल विश्वविद्यालय से जुड़े 15 बीएड कॉलेजों में 50-50 सीटें बढ़ाई गई हैं। ऐसे में कुल 1150 सीटें अंतिम चरण में बढ़ी हैं।

खाली रह जाएंगी करीब 90 हजार सीटें : बीएड के दो वर्षीय कोर्स में इस बार करीब 90 हजार सीटें खाली रह जाएंगी। मुख्य काउंसिलिंग में करीब 61000 सीटें भरी। इसके बाद पूल काउंसिलिंग में 11787 सीटें भरी और अब सीधे दाखिले में करीब 36000 सीटें अभी तक भरी हैं। ऐसे में कुल 108787 सीटें भी हैं, जबकि बीएड में करीब 199000 सीटें हैं। ऐसे में 90 हजार सीटें खाली रहना तय है। 

Post a Comment

0 Comments