logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAK BHARTI, BASIC SHIKSHA NEWS, MANTRI : 12,460 शिक्षकों की भर्ती मामले में सरकार को हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल का विधानसभा में जवाब

SHIKSHAK BHARTI, BASIC SHIKSHA NEWS, MANTRI : 12,460 शिक्षकों की भर्ती मामले में सरकार को हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल का विधानसभा में जवाब

हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ
- बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल का विधानसभा में जवाब विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालयबेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि 12,460 सहायक अध्यापकों की भर्ती के मामले में प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में विशेष अपील की है। सरकार को हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार है। इस मामले में नई नियमावली के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह मामला अभी हाईकोर्ट में लंबित है। इस मामले में कोर्ट के निर्णय के आधार पर सरकार कार्रवाई करेगी। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 12,460 सहायक अध्यापकों की भर्ती का मामला कांग्रेस के नेता अजय कुमार लल्लू ने काम रोको प्रस्ताव के जरिए उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भर्ती के लिए विज्ञापित पदों पर पहले चरण की काउंसलिंग कराकर नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए। जिससे प्रशिक्षण प्राप्त, अर्ह और बेरोजगार अभ्यर्थियों में सरकार के प्रति व्यापक आक्रोश है। हजारों बीटीसी और टीईटी पास अभ्यर्थी कई बार विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन और वर्तमान में भी आंदोलनरत हैं। 15 फरवरी को विधानभवन के सामने प्रदर्शन के लिए जाते समय उन पर लाठी चार्ज किया गया। 68 हजार शिक्षकों की भी भर्ती नहीं हो पा रही है। नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि जिस समय भर्ती का विज्ञापन दिया गया, वही मंत्री थे। उनका इंटरव्यू भी किया जा चुका है। सभी युवा योग्य हैं। मेरिट से चयन हो रहा था। इसलिए इस मामले में सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए। उन्होंने मांग की कि सरकार खुद ही विशेष अपील में गई है। उसे चाहिए कि अपनी अपील वापस ले ले। इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने कटाक्ष किया कि पापड़ इन्होंने बेले हैं।

Post a Comment

0 Comments