logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

DEARNESS ALLOWANCE : एक फीसदी बढ़े डीए का भुगतान जनवरी से, फरवरी में मिलने वाले वेतन के साथ डीआर का भी नकद भुगतान, 26 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा लाभ

DEARNESS ALLOWANCE : एक फीसदी बढ़े डीए का भुगतान जनवरी से, फरवरी में मिलने वाले वेतन के साथ डीआर का भी नकद भुगतान, 26 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा लाभ

🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।

🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।



लखनऊ : उत्तर प्रदेश कर्मचारियों को सौगात, नए साल पर एक प्रतिशत बढ़े डीए व डीआर का नकद भुगतान

ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों और अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को जुलाई से एक प्रतिशत बढ़कर मिलने वाले महंगाई भत्ते (डीए) व महंगाई राहत (डीआर) का नकद भुगतान जनवरी के वेतन के साथ एक फरवरी को करने का प्रस्ताव है।

प्रदेश के 26 लाख से ज्यादा कर्मचारियों व पेंशनरों को इसका फायदा मिलेगा। प्रदेश सरकार पर इससे 537 करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त भार आने की संभावना है।

केंद्र सरकार ने जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत में एक प्रतिशत वृद्धि का एलान किया था। इससे केंद्र से जुड़े कर्मियों का महंगाई भत्ता व राहत पांच प्रतिशत हो चुका है। प्रदेश सरकार को भी अपने कर्मियों को यह लाभ जुलाई से ही देना है, लेकिन अब तक नहीं दिया जा सका है।
राज्य कर्मचारी 8.5 लाख
शिक्षक 5.5 लाख
शिक्षणेतर कर्मी 1.0 लाख
पेंशनर 11.0 लाख


Post a Comment

0 Comments