logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAMITRA, AGITATION : शिक्षामित्र बने हरियाली के शत्रु, अपनी मांगें मनवाने के लिए बीते दिनों प्रदेश भर से आए शिक्षामित्रों ने किया था प्रदर्शन, जिनके गुस्से का शिकार यह पेड़ भी बने

SHIKSHAMITRA, AGITATION : शिक्षामित्र बने हरियाली के शत्रु, अपनी मांगें मनवाने के लिए बीते दिनों प्रदेश भर से आए शिक्षामित्रों ने किया था प्रदर्शन, जिनके गुस्से का शिकार यह पेड़ भी बने

जागरण संवाददाता, लखनऊ : शिक्षामित्र आए तो थे सरकार से अपनी मांगें मनवाने, लेकिन उनकी अराजकता ने पेड़ पौधों को भी नहीं बख्शा। लक्ष्मण मेला स्थल पर हरियाली को शिक्षा मित्रों ने जमकर नुकसान पहुंचाया। यहां लाखों रुपए खर्च कर संवारी गई पंचवटी को उन्होंने पूरी तरह से नहस कर दिया। छोटे छोटे पेड़ हों या फिर अन्य पौधे, सब अस्त व्यस्त दिख रहे हैं। पूरे मेला स्थल पर गंदगी व टूटे हुए पेड़ व कुचली गई क्यारियों की तस्वीर शिक्षा मित्रों की अराजकता खुद ब खुद बयां कर रही है।

लक्ष्मण मेला मैदान में शिक्षा मित्रों की अराजकता को लेकर लोगों का कहना है कि पेड़ों के पत्ते तोड़कर पंखे तक बनाए गए। गोमती रिवर फ्रंट को लेकर सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए बबूंसा, वाशिंगटोनिया कीमती पेड़ उखाड़ डाल गए। बांस, चांदनी, गुल मोहरी, कनेर सहित दर्जनों पेड़ शिक्षामित्र जाते समय साथ ले गए। इसके अलावा गोमती नदी के किनारे लगी जालियां तक तोड़ दीं। पूरे परिसर में प्लास्टिक व अन्य तरह का कूड़ा कचरा साफ दिख रहा है जिसे साफ करने में कई दिन कर्मचारियों को लगेगा।

Post a Comment

0 Comments