logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SUPREME COURT : शिक्षामित्र समायोजन पर आज कोर्ट नंबर 13 में 15 नंबर पर सुना जा रहा केस, आज की सुनवाई खत्म, शुक्रवार, सोमवार को 2pm से मंगलवार को पूरा दिन सुना जायेगा, लगातार क्लिक कर अपडेट होते रहें ।





✍ सुप्रीम कोर्ट अपडेट --

*आज की सुनवाई हुई पूर्ण*

*जज सब ने अगली डेट दी*
*05/05/2017*
*08/05/2017*
*09/05/2017*
*को 2 बजे से होगी सुनवाई*


*इन तीन दिनों की सुनवाई के पश्चात जजमेंट होगा रिज़र्व*

        🔴 आज की सुनवाई खत्म, शुक्रवार, सोमवार को 2pm से मंगलवार को पूरा दिन सुना जायेगा।

    🌕 आज केस की शुरुआत में सरकार की ओर से अधिवक्ता वेंकट रमणी जी ने कल अपर महाधिवक्ता अजय मिश्रा द्वारा की गयी गलतियों को सुधरा।वेंकट रमणी द्वारा कल कोर्ट द्वारा सरकार से पूछे गए प्रश्नों का सटीक जवाब दिया गया।

   🔴 उसके बाद रामजेठमलानी जी ने मोर्चा संभाला।उन्होंने सबसे पहले विरोधी और हिंदुस्तान अख़बार में छपी भ्रामक खबर पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया कोर्ट को दी और बताया कि इस झूटी खबर से कई निर्दोष शिक्षा मित्रों की जान जा चुकी है। कोर्ट ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन देते हुये मामला संज्ञान में लिया। उसके पश्चात उन्होंने लगभग डेढ़ घण्टे शिक्षा मित्रों के पूरे मामले को कोर्ट को अपने तरीके से संविधान के आधार पर समझाया है।

   🌑 जेठमलानी जी के बाद शांति भूषण जी बहस कर रहे हैं।इसी बीच लंच हो गया है।

    🌕 आज की सुनवाई में सभी अधिवक्ताओं में पूरा तालमेल दिखाई दिया है।

    🔴 अभी भी बहस के लिये शिक्षा मित्रों की ओर से पी चिदम्बरम जी , नलिनी कोहली जी, सलमान खुर्शीद जी, कपिल सिब्बल, पराग त्रिपाठी और अमित सिब्बल जी का नम्बर आना शेष है। ये सभी अधिवक्ता कोर्ट में उपस्थित हैं।

SUPREME COURT : शिक्षामित्र समायोजन पर आज कोर्ट नंबर 13 में 15 नंबर पर सुना जा रहा केस, लंच बाद 2:00 बजे से पुन: सुनवाई कोर्ट मे होगी, लगातार क्लिक कर अपडेट होते रहें ।

🌕 दिल्ली-शिक्षामित्रों के मामले में #SupremeCourt में सुनवाई जारी,अब दोपहर 2 बजे सुप्रीम कोर्ट मामले में करेगा सुनवाई

🔴 Breaking - 15वें 16वें संशोधन पर सुनवाई हुई। उसके वाद 839 बीएड टेट याची मैटर आया उसको भी नही सुना, अब शिक्षा मित्र मैटर सुना जा रहा है।

🔵 आज सभी केस कोर्ट न0 13 आइटम न0 20 पर सुने जाएंगे। आज की सुनवाई 10:30 से 11 बजे के बीच शुरू होगी ।

🔴 सिविल अपील 4347-4375/2014 का आदेश रिज़र्व, 2 मई को केवल शिक्षामित्र व याची पर होगी सुनवाई।

🌕 शिक्षामित्र समायोजन एवं 72825 शिक्षक भर्ती की सुनवाई दिनांक 27 अप्रैल 2017 में कोर्ट का आर्डर हुआ साईट पर अपलोड, 72825 भर्ती के मामले में आदेश हुआ रिजर्व

🌑 LATEST NEWS : आज की सुनवाई के लिए सभी पक्ष दिल्ली में अपने अपने अधिवक्ताओं की ब्रीफिंग करा शुरू चुके है शिक्षामित्र टीम सबसे अधिक सीनियर अधिवक्ताओं और टॉप लेवल के अधिवक्ताओं की फ़ौज के साथ आज सुप्रीम कोर्ट में मुकाबले के लिए तैयार है ।

राब्यू, इलाहाबाद : शीर्ष कोर्ट में शिक्षामित्रों की सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की सुनवाई मंगलवार को होगी। प्रदेश की सपा सरकार ने एक लाख 37 हजार शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन किया था, उसे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सितंबर 2015 में रद कर दिया था। राज्य सरकार की एसएलपी में शीर्ष कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे कर दिया था। उसी मामले की सुनवाई दो मई को होनी है।





*आज सुप्रीम कोर्ट मे शिक्षा मित्रों की सुनवाई है*

*आज की सुनवाई के लिए सरकार और संगठनों ओर टीमो ने सराहनीय काम किया है देखते हैं कि कितनी दमदार पैरवी ये दमदार वकील करते हैं*

*आज के सर्व श्रेष्ठ योद्धा इस प्रकार हैं -*

_______________________
*1-मा श्री कपिल सिब्बल जी (वरि अधिवक्ता पूर्व एम एच आर डी मंत्री)*

*2-मा श्री सलमान खुर्शीद जी( सीनियर अधिवक्ता पूरव कानून मंत्री)*

*3 -मा श्री पी एन मिश्रा जी*

*4 -टॉप मोस्ट सीनियर राम जेठमलानी जी*

*5 -टॉप मोस्ट सीनियर अधिवक्ता हरीश साल्वे जी* (part heard mater)

*6 -सीनियर अधिवक्ता मोहन पारासरन जी*

*7 -सीनियर अधिवक्ता महालक्ष्मी पवनी जी*

*8 -सीनियर अधिवक्ता श्री शान्ति भूषण जी*

*9 -सीनियर अधिवक्ता श्री पराग त्रिपाठी जी*

*10 -सीनियर अधिवक्ता श्री नलिन कोहली जी*

*11 -सीनियर अधिवक्ता श्री अमित सिब्बल जी*

*12 -सीनियर अधिवक्ता श्री रुपेंदर सूरी जी*

*13 -सीनियर अधिवक्ता पी0चितम्बरम जी, सम्भावित*

*14 -के0के0 वेणुगोपाल सर*

*15 -आर0वेंकट रमणी*

*16 -डा• अभिषेक मनु सिंघवी सर*


Post a Comment

2 Comments

  1. 📌 SUPREME COURT : शिक्षामित्र समायोजन पर आज कोर्ट नंबर 13 में 20 नंबर पर लिस्टेड हुआ केस, सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी कर दी गयी है सप्लीमेंट्री लिस्ट, लगातार क्लिक कर अपडेट होते रहें ।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/05/supreme-court-13-20.html

    ReplyDelete
  2. 📌 SUPREME COURT : शिक्षामित्र समायोजन पर आज कोर्ट नंबर 13 में 15 नंबर पर सुना जा रहा केस, लंच बाद 2:00 बजे से पुन: सुनवाई कोर्ट मे होगी, लगातार क्लिक कर अपडेट होते रहें ।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/05/supreme-court-13-20.html

    ReplyDelete