logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PURANI PENSION : अटेवा-पेंशन बचाओ मंच पुरानी पेंशन बहाली की करेंगे मांग

PURANI PENSION : अटेवा-पेंशन बचाओ मंच पुरानी पेंशन बहाली की करेंगे मांग

एनबीटी, लखनऊ : पुरानी पेंशन बहाली के लिए शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान का समापन गुरुवार को सचिवालय के गेट संख्या 5 पर हुआ। अटेवा-पेंशन बचाओ मंच, उत्तर प्रदेश की ओर से यह अभियान मजदूर दिवस पर पूरे प्रदेश में शुरू किया गया था।

महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी ने बताया कि 1 अप्रैल, 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक, कर्मचारियों, अधिकारियों ने इस अभियान के तहत हस्ताक्षर किया है। अब इन प्रपत्रों को प्रधानमंत्री, केंद्रीय श्रम मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक दिन का सांसद और विधायक भी पेंशन का हकदार हो जाता है जबकि 30 वर्ष की सेवा करने वाला कर्मचारी पुरानी पेंशन से वंचित हो जाता है। उनके अनुसार बंगाल, त्रिपुरा और केरल में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू है। उन्होंने बताया कि उप्र में 13 लाख शिक्षक, कर्मचारी, पुरानी पेंशन से वंचित हैं। इस हस्ताक्षर अभियान में प्रदीप कुमार सिंह, रमेश चन्द्र त्रिपाठी, रवीन्द्र वर्मा, विक्रमादित्य मौर्य, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, नरेन्द्र यादव, राकेश कुमार राजेश यादव शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments