logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ONLINE APPLICATION : ऑनलाइन आवेदन में हेराफेरी, परिषद के अफसरों ने सख्त रुख अख्तियार करके निर्देश दिया, उर्दू काउंसिलिंग के अभ्यर्थी लौटाए

ONLINE APPLICATION : ऑनलाइन आवेदन में हेराफेरी, परिषद के अफसरों ने सख्त रुख अख्तियार करके निर्देश दिया, उर्दू काउंसिलिंग के अभ्यर्थी लौटाए

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्राथमिक विद्यालयों में चल रही 12460 शिक्षकों की काउंसिलिंग में तमाम अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन में हेराफेरी की शिकायत की थी। इस पर परिषद के अफसरों ने सख्त रुख अख्तियार करके निर्देश दिया था। अफसरों का कहना था कि ऑनलाइन आवेदन पत्र में बदलाव किया जाना संभव नहीं है, यदि ऐसा हुआ है तो यह साइबर क्राइम है और इसकी एफआइआर होनी चाहिए। इस पर अभ्यर्थियों ने मौन साध लिया।

उर्दू काउंसिलिंग के अभ्यर्थी लौटाए

प्राथमिक स्कूलों में चार हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग चल रही है। भर्ती रोकने का आदेश होने पर तमाम जिलों में अभ्यर्थी आए थे, जिन्हें बीएसए के निर्देश पर वापस लौटा दिया गया। उन्हें बताया गया कि अब आगे जो भी निर्देश होंगे उसका अनुपालन किया जाएगा।

ये भर्तियां अधर में

12460 : प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए पहली काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है।

4000 : प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग शुरू हुई।

32022 : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अंशकालिक अनुदेशक भर्ती के लिए काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी है।

29334 : उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान-गणित विषय की भर्ती में रिक्त सीटों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है।

72825 : प्राथमिक स्कूलों के लिए यह शिक्षक भर्ती 2011 से चल रही है, अब भी कुछ हजार पदों पर नियुक्तियां हो रही।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 ONLINE APPLICATION : ऑनलाइन आवेदन में हेराफेरी, परिषद के अफसरों ने सख्त रुख अख्तियार करके निर्देश दिया, उर्दू काउंसिलिंग के अभ्यर्थी लौटाए
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/03/online-application.html

    ReplyDelete