logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAMITRA : 22 फरवरी को शिक्षामित्रों की नियुक्ति की सुनवाई, सहायक अध्यापक के पद पर 1 लाख 72 हजार शिक्षा मित्रों की नियुक्ति का मामला

SHIKSHAMITRA : 22 फरवरी को शिक्षामित्रों की नियुक्ति की सुनवाई, सहायक अध्यापक के पद पर 1 लाख 72 हजार शिक्षा मित्रों की नियुक्ति का मामला

लखनऊ : सहायक अध्यापक के पद पर 1 लाख 72 हजार शिक्षा मित्रों की नियुक्ति की सुनवाई अब 22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होगी।

संयुक्त सक्रिय शिक्षक शिक्षामित्र समिति की एक बैठक हुई। इसमें प्रवक्ता केडी सिंह ने बताया कि शिक्षामित्रों की ओर से पैरवी के लिए सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट राम जेठमलानी शिक्षामित्रों का पक्ष रखेंगे।

 सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्रों 
की सुनवाई 22 को
लखनऊ (एसएनबी)। संयुक्त सक्रिय शिक्षक/शिक्षामित्र समिति के तत्वावधान में मंगलवार को इंदिरा नगर में प्रदेश स्तरीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। कांफ्रेस में समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीनानाथ दीक्षित ने बताया कि गत 12 सितम्बर 2015 को राज्य सरकार द्वारा शिक्षामित्रों का समायोजन सहायक अध्यापक के पद पर किया गया, जिसे उच्च न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद सरकार व शिक्षामित्रों की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में विभिन्न विशेष अनुज्ञा याचिकाएं दाखिल की गयी थीं, जिनकी अगली सुनवाई 22 फरवरी को निर्धारित है। पूर्व कानून मंत्री व सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठता सूची में शामिल राम जेठमलानी ने समिति की ओर से शिक्षामित्रों के पक्ष में बहस करना स्वीकार कर लिया है। इस अवसर पर समिति के प्रांतीय संरक्षक दुष्यंत सिंह चौहान, राम कुमार गुप्त, राकेश यादव, धम्रेन्द्र सिंह, विकास बाजपेयी, कुंवर दीपक सिंह, मंगल प्रसाद, कतर सिंह यादव, सूरज मौर्या आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments