logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ANGANBADI : आंगनबाड़ी कर्मियों का प्रदर्शन कर मांग की, सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता, तब तक उन्हें 15 हजार व सहायिकाओं को 10 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलना चाहिए।

ANGANBADI : आंगनबाड़ी कर्मियों का प्रदर्शन कर मांग की, सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता, तब तक उन्हें 15 हजार व सहायिकाओं को 10 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलना चाहिए

नई दिल्ली : शासकीय कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश की आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें 10 से 15 हजार रुपये मानदेय देने, पदोन्नति, रिक्त पदों को भरने समेत अन्य मांगें शामिल थीं। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रमेश प्रकाश राय ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों को विषम परिस्थितियों में काम करना पड़ता है। ऐसे में जब तक उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता है तब तक उन्हें 15 हजार व सहायिकाओं को 10 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments