logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAK BHARTI : 15 जनवरी तक भरें 29334 भर्ती के अवशेष पद, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी बीएसए को भेजा आदेश, नियुक्ति पत्र पाने वालों को ज्वाइन करने का एक मौका और

SHIKSHAK BHARTI : 15 जनवरी तक भरें 29334 भर्ती के अवशेष पद, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी बीएसए को भेजा आदेश, नियुक्ति पत्र पाने वालों को ज्वाइन करने का एक मौका और

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की बारी आ गई है। सभी अवशेष पदों को हर हाल में 15 जनवरी तक भरा जाना है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। यही नहीं, जिन अभ्यर्थियों को सातवीं काउंसिलिंग में नियुक्ति पत्र मिल चुका है उन्हें भी कार्यभार ग्रहण करने का एक और मौका दिया जा रहा है।

📌 IMPORTANT, ORDER, SCIENCE MATH : परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29334 गणित/विज्ञान विषय के सहायक अध्यापकों की चयन/नियुक्ति के सम्बन्ध में यहां क्लिक कर देखें

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित के 29334 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का आदेश जुलाई 2013 में हुआ था। यह सीटें भरने के लिए 23 अगस्त 2013 से 23 फरवरी 2014 तक कई चरण की काउंसिलिंग कराई गई। इसके बाद भी कुछ जिलों में सभी सीटें भर नहीं सकी है। कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट ने भी कई याचिकाओं की सुनवाई करते हुए रिक्त सीटें भरने का आदेश जारी किया है। इस आदेश को मनवाने के लिए अभ्यर्थी कई दिन से परिषद मुख्यालय के सामने धरना दे रहे हैं। परिषद सचिव ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

15 तक मेरिट से सभी पद भरे जाएं

परिषद सचिव ने बीएसए को यह भी निर्देश दिया है कि जिले को आवंटित पदों के सापेक्ष वर्गवार व श्रेणीवार अवशेष रिक्तियों को उस समय की काउंसिलिंग में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों से जिन्हें कटऑफ मेरिट में न आने के कारण नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया गया था। उनसे संबंधित वर्ग की मेरिट के अनुसार रिक्त पद भरने की कार्यवाही 15 जनवरी तक पूरी की जाए। सचिव ने इस कार्यवाही के बाद रिक्तियों का विवरण 23 जनवरी तक परिषद मुख्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

Post a Comment

1 Comments

  1. SHIKSHAK BHARTI : 15 जनवरी तक भरें 29334 भर्ती के अवशेष पद, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी बीएसए को भेजा आदेश, नियुक्ति पत्र पाने वालों को ज्वाइन करने का एक मौका और http://www.basicshikshanews.com/2016/12/shikshak-bharti-15-29334.html

    ReplyDelete