logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PROTEST : अभी चलेगा शिक्षामित्रों का आंदोलन, प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 32 हजार शिक्षामित्र सम्मानजनक भुगतान की मांग पर अड़े, तीसरी अंतर जिला तबादला सूची जारी कराने की मांग भी तेज

PROTEST : अभी चलेगा शिक्षामित्रों का आंदोलन, प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 32 हजार शिक्षामित्र सम्मानजनक भुगतान की मांग पर अड़े, तीसरी अंतर जिला तबादला सूची जारी कराने की मांग भी तेज

राब्यू, इलाहाबाद : प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 32 हजार शिक्षामित्र सम्मानजनक भुगतान की मांग पर अड़े हैं। राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर यह प्रकरण मुख्यमंत्री तक पहुंचाया है और शिक्षामित्रों को आश्वस्त किया गया है कि उन्हें 15 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा है कि जब तक सरकार मानदेय बढ़ाने का शासनादेश जारी नहीं करती आंदोलन जारी रहेगा। सभी जिलों में शिक्षामित्र कार्य बहिष्कार करके बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने अब भूखे रहकर प्रदर्शन कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षामित्र अपना हक लेकर रहेंगे।

तीसरी सूची के लिए धरना जारी

राब्यू, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों की तीसरी अंतर जिला तबादला सूची जारी कराने की मांग तेज है। बेसिक वेलफेयर एजूकेशन के बैनर तले शिक्षक परिषद मुख्यालय के सामने अनवरत धरना दे रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव का कहना है कि साढ़े तीन हजार से अधिक शिक्षकों का अब भी तबादला नहीं हुआ है। यह शिक्षकों के साथ न्याय नहीं है। सभी को तबादले का लाभ मिलना चाहिए, जब तक तीसरी सूची जारी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। परिषद सचिव ने कहा है कि जिन शिक्षकों के तबादले की मांग हो रही है उनमें से अधिकांश के आवेदन ही निरस्त है, तब कैसे स्थानांतरण हो सकता है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 PROTEST : अभी चलेगा शिक्षामित्रों का आंदोलन, प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 32 हजार शिक्षामित्र सम्मानजनक भुगतान की मांग पर अड़े, तीसरी अंतर जिला तबादला सूची जारी कराने की मांग भी तेज
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/protest-32.html

    ReplyDelete