logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

MEENA KI DUNIYA : मीना की दुनिया - रेडियो प्रसारण, एपिसोड - 30 । कहानी का शीर्षक - “बोल दो” क्लिक कर देखें ।

MEENA KI DUNIYA : मीना की दुनिया - रेडियो प्रसारण, एपिसोड - 30 । कहानी का शीर्षक - “बोल दो” क्लिक कर देखें ।

👉 मीना की दुनिया-रेडियो प्रसारण
👉 एपिसोड-30
👉 प्रसारण समय 11:15 से 11:30 तक
👉 दिनांक 28/11/2016

🔴 कहानी का शीर्षक- “बोल दो”

मीना आधी छुट्टी के बाद मोनू को ढूँढ रही है। “मोनू क्लास में बैठ के अकेले खाना खा रहा है।” मीना ने कहा।
मोनू बोला, “मीना...मेरे सर में थोडा दर्द हो रहा था तो मैंने सोचा कि क्लास में बैठ के ही खाना खा लूँ।

मीना, मोनू से खो-खो खेलने को कहती है लेकिन मोनू....मोनू तो मना कर देता है, “ मेरे पैर में दर्द हो रहा है इसीलिये मैं......हाँ वो दरअसल मेरी तबियत ठीक नहीं है।

मीना उसे नर्स बहिन जी के पास जाने की सलाह देती है।
और अगले दिन क्लास में......

“अरे! मोनू आज फिर से अकेला बैठा है। और बहिन जी की मेज पे रखे दीपू के ग्लोब को क्यों घूरे जा रहा है?” मीना सोचती है।

मीना के अचानक आवाज देने से मोनू का हाथ घबराहट में ग्लोब से लग जाता है और ग्लोब गिर कर टूट जाता है।
मीना- ‘.....वो उसे गोंद लगाकर जोड़ देगी।’
मोनू- नही मीना, ये गोंद से नही चिपकेगा। समझ में नही आ रह क्या करूं?

मीना, मोनू की घबराहट का कारण जानना चाहती है। मोनू बताता है, ‘ क्लास के कुछ लड़के मुझे तंग करते हैं और मेरे मजाक उड़ाते हैं।....क्योंकि मैं खेल-कूद में उनकी तरह अच्छा नहीं हूँ। इसीलिये अब ना तो मैं किसी से बात करता हूँ और ना ही किसी के साथ खेलता हूँ।

मीना- लेकिन मोनू ऐसे चुप रहना किसी समस्या का हल नहीं है......।
मीना, मोनू को बहिन जी से बात करने की सलाह देती है लेकिन लड़कों के डर की वजह से मोनू मना कर देता है। मीना तरकीब सुझाती है, ‘तुम एक कागज पे सारी बात लिख दो, अपना नाम लिखे बिना फिर उसे बहिन जी के कमरे में जा के चुपचाप रख आओ।’

मीना के कहने पे मोनू ने सारी बात कागज पर लिखी और उसे चुपके से बहिन जी के कमरे में रख दिया।
और फिर अगले दिन ......
बहिन जी- बच्चों....मुझे पता चला है कि हमारे स्कूल में कुछ बच्चे आजकल बहुत परेशान हैं क्योंकि उन्हें तंग किया जाता है, उनका मजाक उड़ाया जाता है। उनको डराया धमकाया जाता है।.....देखो बच्चों किसी को चिढाना,उसका मजाक बनाना,उसे धमकाना बहुत बुरी बात है.........मैं आशा करती हूँ कि आगे से ऐसा नही होगा।

बहिन जी, बच्चों से इस तरह की शरारत रोकने को सुझाव मांगती हैं।
मोनू कहता है, ‘इस प्रकार की शरारत करने वाले बच्चों को रोकना आसान काम नहीं है क्योंकि...अक्सर ये एक गुट में होते हैं और ....ताकतवर भी।’

मीना सुझाव देती है, ‘क्यों ना हम अपनी क्लास को चार गुटों में बाँट लें..हर गुट दूसरे गुट की गतिविधियों पर नज़र रखेगा। और कोशिश करेगा कि उसके सदस्य को कोई परेशान ना करे।

“क्यों ना हम स्कूल में एक सुझाव पेटी रखें ताकि अगर किसी बच्चे को कोई परेशानी है और वो इस बारे में किसी से बात नहीं कर पा रहा है तो वो ....।” सुमी ने सुझाव दिया ।

और फिर आधी छुट्टी के समय जब मोनू और मीना मिड-डे खाना खाने जा रहे थे...
बहिन जी- मोनू....तुमने बहुत अच्छा किया जो अपनी परेशानी लिखके मुझे बता दी।

मोनू- बहिन जी आपको कैसे पता चला कि वो कागज....।
बहिन जी- क्योंकि तुम्हारी लिखाई में पहचानती हूँ।
मोनू सारी बात बहिन जी को बताता है। बहिन जी मीना को शाबाशी देती है।

“एक मिनट में आया” कहता हुआ मोनू वहां से भागा।
मोनू- ये देखिये बहिन जी ....ये कागज मैं सूचना पट पर लगाऊंगा।....इसपे लिखा है “खुशी बांटने से बढ़ती है और दुःख बांटने से कम हो जाता है।”

🔴 मीना, मिठ्ठू की कविता-

“ऐसी कोई भी नही समस्या, नहीं है जिसका हल
सोचो विचारो हल मिल जाएगा आज नहीं तो कल।”

🔴 आज का गीत-

घबरा नहीं, मुश्किल से ,आगे चल
मिल जाएगा कोई न कोई हल
बस छोटी सी एक अर्ज है
सौ बातों का एक अर्थ है।
तू सोचने का तरीका बदल-२
कोई उलझन नहीं सुलझती अपने आप
कुछ भी न होगा बैठे जो चुपचाप
क्या दिक्कत है दोस्तों से बोल दे
दिमाग की सभी खिडकियाँ खोल दे
छक्के छूटे मुश्किल से जब सोचें सारे मिलके
सुनके मन की बातें हर किस्से सुनके दिल के
दिमाग की बत्ती कर दे गुल
घबरा नहीं, मुश्किल से ,आगे चल

🔴 आज का खेल- ‘अक्षरों की अन्त्याक्षरी’

शब्द- ‘सबल’

  👉 ‘स’- सिक्का (सिक्का जमाना)
  👉  ‘ब’- बैल (कोल्हू का बैल)
  👉 ‘ल’- लगाम (लगाम कसना)


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 MEENA KI DUNIYA : मीना की दुनिया - रेडियो प्रसारण, एपिसोड - 30 । कहानी का शीर्षक - “बोल दो” क्लिक कर देखें ।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/11/meena-ki-duniya-28_29.html

    ReplyDelete