logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

LEAVE, HOLIDAY : नए साल में कर्मचारियों को होगा 12 सार्वजनिक अवकाशों का घाटा, 38 सार्वजनिक अवकाशों में से 12 छुट्टियां सैटरडे और संडे को पड़ेंगी, साल में चार मौके ऐसे भी आएंगे जब कर्मचारियों को तीन-तीन दिन की एक साथ छुट्टियां मिलेंगी, हफ्ते में छ: दिन कार्य करने वालों को ज्यादा छुट्टियां

LEAVE, HOLIDAY : नए साल में कर्मचारियों को होगा 12 सार्वजनिक अवकाशों का घाटा, 38 सार्वजनिक अवकाशों में से 12 छुट्टियां सैटरडे और संडे को पड़ेंगी, साल में चार मौके ऐसे भी आएंगे जब कर्मचारियों को तीन-तीन दिन की एक साथ छुट्टियां मिलेंगी, हफ्ते में छ: दिन कार्य करने वालों को ज्यादा छुट्टियां
  
👉 - मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने जारी किया वर्ष 2017 की सरकारी छुट्टियों का आदेश

👉 - 38 सार्वजनिक अवकाशों में से 12 छुट्टियां सैटरडे और संडे को पड़ेंगी

👉 - साल में चार मौके ऐसे भी आएंगे जब कर्मचारियों को तीन-तीन दिन की एक साथ छुट्टियां मिलेंगी

👉 - दीवाली पर कर्मचारियों को मिल सकेगा एक साथ चार दिन का अवकाश

- 16 निर्बन्धित अवकाशों में भी पांच छुट्टियां रविवार, शनिवार को पड़ेंगी

विशेष संवाददाता / राज्य मुख्यालय । यूपी सरकार ने वर्ष 2017 की छुट्टियों का सरकारी आदेश जारी कर दिया है। मुख्य सचिव राहुल भटनागर द्वारा मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार इस बार 38 सरकारी सार्वजनिक अवकाशों में 12 सार्वजनिक अवकाश शनिवार और रविवार को पड़ रहे हैं। यही नहीं, 16 निर्बन्धित अवकाशों में भी पांच अवकाश शनिवार और रविवार को पड़ रहे हैं। इससे नए साल में कर्मचारियों को छुट्टियों का घाटा होगा। नियमानुसार निर्बन्धित अवकाश कोई भी कर्मचारी अधिकारी साल में दो बार ले सकता है। वैसे कर्मचारियों के लिए राहत की बात यह भी कि चार त्योहारों पर उनको तीन-तीन दिन की एक साथ छुट्टियां मिल सकेंगी।

लेकिन इसका फायदा केवल फाइव डे वीक वाले सचिवालय और निदेशालयों व राज्य मुख्यालयों के कर्मचारियों को ही मिलेगा। इन चार त्योहारों में दशहरा, हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज का उर्स, परशुराम जयंती और जमात-उल-विदा की नमाज की छुटिट्यां शुक्रवार को पड़ रही हैं। इस तरह कर्मचारी शुक्रवार से रविवार तक तीन-तीन दिन की लगातर छुट्टी ले सकेंगे। दीवाली के त्योहार पर कर्मचारियों को एक साथ चार दिन की छुट्टियां पड़ रही हैं। यदि एक दिन का निर्बन्धित अवकाश ले लेंगे तो वे लगातार पांच दिन की छुट्टी ले सकते हैं।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 LEAVE, HOLIDAY : नए साल में कर्मचारियों को होगा 12 सार्वजनिक अवकाशों का घाटा, 38 सार्वजनिक अवकाशों में से 12 छुट्टियां सैटरडे और संडे को पड़ेंगी, साल में चार मौके ऐसे भी आएंगे जब कर्मचारियों को तीन-तीन दिन की एक साथ छुट्टियां मिलेंगी, हफ्ते में छ: दिन कार्य करने वालों को ज्यादा छुट्टियां
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/11/leave-holiday-12-38-12.html

    ReplyDelete