logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

NON ACADEMIC, CBSC, TEACHERS : अब पढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं करेंगे गुरुजन, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से (सीबीएसई) से सम्बद्ध सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व गैर सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक, यहीं क्लिक कर खबर के साथ आदेश-निर्देश भी देखें ।

NON ACADEMIC, CBSC, TEACHERS : अब पढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं करेंगे गुरुजन, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से (सीबीएसई) से सम्बद्ध सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व गैर सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक, यहीं क्लिक कर खबर के साथ आदेश-निर्देश भी देखें ।

कानपुर । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से (सीबीएसई) से सम्बद्ध सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक क्लासेज में पढ़ाने के अलावा अन्य काम नहीं करेंगे। शिक्षकों को स्कूल की बसों में भी किसी तरह की डय़ूटी नहीं लगाई जा सकती है। उसकी जगह लेडी गार्ड व अटेंडेंट रखे जाएंगे।

इस संबंध में सीबीएसई ने सभी स्कूलों के लिए गाइडलाइंस जारी की है। सीबीएसई ने स्कूलों के प्रबंधन व प्रधानाचायरे को कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी होगी कि वह इस गाइडलाइंस का पालन करवाएं। शिक्षा का अधिकार कानून में यह स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कायरे में नहीं लगाया जा सकता है।

हाल में हुई सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड अॉफ एजुकेशन की बैठक में यह उठाया गया था। इसको ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने कहा है कि शिक्षकों को शिक्षण व उससे जुड़े काम जैसे प्रोफेशनल अपग्रेडेशन, परीक्षा डय़ूटी आदि में ही लगाया जा सकता है। इसके अलावा कार्यालयी कार्य, कैंटीन, परिवहन आदि में भी शिक्षकों की डय़ूटी नहंी लगाई जा सकती है। इसके लिए स्कूलों को अलग से स्टाफ रखना होगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 💣 "दीपज्योतिः परब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः"।।
    "दीपो हस्तु में पापम् दीपज्योतिर्नमोस्तुते"।।
    📌 NON ACADEMIC, CBSC, TEACHERS : अब पढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं करेंगे गुरुजन, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से (सीबीएसई) से सम्बद्ध सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व गैर सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक, यहीं क्लिक कर खबर के साथ आदेश-निर्देश भी देखें ।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/non-academic-cbsc-teachers.html

    ReplyDelete